Home रायगढ़ न्यूज बिजली कटौती नहीं हुई दुरुस्त तो होगा आंदोलन

बिजली कटौती नहीं हुई दुरुस्त तो होगा आंदोलन

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सारंगढ़ के कोसीर में लाईट गुल रहने से त्रस्त लोगों ने किया ऐलान

कोसीर/सारंगढ़ (सृजन न्यूज)। बिजली की अघोषित कटौती से त्रस्त ग्रामवासियों ने विद्युत कंपनी के जिम्मेदार अफसर को जनहित में ज्ञापन सौंपते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग भी की है।

       दरअसल, यह मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के विद्युत केंद्र कोसीर का है, जहां आज सुबह काफी संख्या में ग्राम पंचायत मुड़पार के लोग सब स्टेशन कोसीर पहुंचे और बिजली की बार बार कटौती एवं विभाग के उदासीन रवैये को लेकर आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने बताया कि मुड़पार बडे़ के सभी खंभों का केबल काफी पुराना होने के कारण जगह-जगह से तार कटा हुआ है। इसके वजह से बिजली अक्सर गुल रहती है।

           वहीं बिजली कंपनी के कर्मचारियों का नंबर लगाने पर बंद रहता है। ऐसे में मजबूरन रात भर बिना बिजली के समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसको देखते हुए उन्होंने सभी खंभों के केबल को नया बदलने व लेंध्रा फीडर को बदलकर रक्शा फीडर में जोड़ने का ज्ञापन सौंपा। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का उचित निराकरण नहीं किया जाता है तो वो आगे बडे़ आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।

You may also like