Home रायगढ़ न्यूज जेसीआई की बिजनेस ट्रेनिंग BMW में आएंगे नामचीन प्रशिक्षक

जेसीआई की बिजनेस ट्रेनिंग BMW में आएंगे नामचीन प्रशिक्षक

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। व्यवसाय के माध्यम से ही देश की अर्थव्यवस्था के विकास को गति मिलती है। यदि व्यवसाय की गति सुचारू रूप से चलती रहे तो देश की अर्थव्यवस्था तरक्की के नित नये सोपान तय करती है। जेसीआई रायगढ़ सिटी का यह प्रयास रहता है कि अपने बेहतरीन ट्रेनिंग सेमिनार के माध्यम से वह व्यवसायियों की मदद कर सके। इसी परिप्रेक्ष्य में 24 और 25 अगस्त को स्थानीय जिंदल रोड स्थित होटल श्रेष्ठा में दो दिवसीय बिजनेस ट्रेनिंग सेमिनार BMW का आयोजन कराया जा रहा है।

                 पूर्व के वर्षों में भी संस्था द्वारा यह बिजनेस ट्रेंनिंग कराई गई थी जिसका बेहतर प्रतिसाद संस्था को मिला और पुनः इस प्रकार के प्रोग्राम को करने की मांग प्रतिभागियों द्वारा की गई। इस बेहतरीन बिजनेस ट्रेनिंग सेमिनार में भाग लेने वाले व्यवसाईयों एवं उद्यमियों का यह कहना था कि इस प्रकार उम्दा क्वालिटी की बिजनेस ट्रेनिंग केवल महानगरों में ही बहुत अधिक पैसे खर्च करने पर मिलती है। संस्था द्वारा रायगढ़ में विश्व स्तरीय बिजनेस प्रशिक्षकों के माध्यम से स्थानीय उद्यमियों एवं व्यापारियों को इस प्रकार की ट्रेनिंग मिलना सौभाग्य की बात है। इस वर्ष संस्था डायमंड जुबली वर्ष मना रहा है अर्थात संस्था के भारत में 75 गरिमामय वर्ष हो चुके हैं और यह कारवां प्रतिवर्ष नित नई उपलब्धियां के साथ बढ़ता ही चला जा रहा है।

                   इस वर्ष BMW ट्रेनिंग सेमिनार के लिए जो तीन प्रशिक्षक आ रहे हैं, वे सभी बिजनेस ट्रेनिंग के फील्ड में महारथी हैं और साथ ही उनका अपना खुद का भी सफल व्यवसाय है। सबसे पहले मुख्य प्रशिक्षक जेसी शैली चौधरी करनाल हरियाणा से हैं। इनका अपना डिजिटल बिजनेस ग्लोब 13 के नाम से डिजिटल प्लेटफार्म पर भारत सहित नाइजीरिया जैसे विदेश में भी है। इनको वर्ष 2000 से अनेक कॉरपोरेट्स के साथ उद्यमियों एवं व्यवसायों को ट्रेनिंग देने का अनुभव है। दूसरे ट्रेनर जेसी चिराग देसाई सूरत गुजरात से आते हैं। इनकी भी अपनी सक्सेस ऑप्शन्स के नाम से ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट डेवलपमेंट की खुद की कंपनी है। इनका मुख्य काम उद्यमियों एवं व्यवसायियों को ट्रेनिंग के माध्यम से उनके व्यापार में किस तरीके से आशातीत सफलता मिल सके, ऐसी मदद करना है।

                               तीसरे ट्रेनर जेसी हरीश मंत्री श्री शिवम के डायरेक्टर हैं। श्री शिवम आज कपड़ों की दुनिया में जाना माना नाम है। इसकी ब्रांचेस तीन अलग-अलग राज्यों में है । इसके डायरेक्टर हरीश मंत्री द्वारा बिजनेस में सक्सेस के टॉप सीक्रेट्स को जानने का यह  अच्छा मौका है। जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा इस प्रोग्राम की भव्य तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। संस्था के सभी सदस्य एवं लेडी विंग द्वारा भी पूरे जी जान के साथ समाज को आगे बढ़ाने वाले इस ट्रेनिंग सेमिनार की पुरजोर तैयारी जी जान से की जा रही हैं। संस्था के वर्तमान अध्यक्ष जेसी विकास अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष जेसी सीए नितेश अग्रवाल एवं सचिव जेसी सुमित बट्टीमार अपने कार्यकाल में समाज के लिए एक से बढ़कर कार्यक्रम करने संकल्पित हैं। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने दी।

You may also like