Home रायगढ़ न्यूज अग्रसेन जयंती के लिए अग्र समाज की बैठक 20 अगस्त को

अग्रसेन जयंती के लिए अग्र समाज की बैठक 20 अगस्त को

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कला और संस्कार धानी नगरी रायगढ़ में अग्र समाज के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की 5148 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यही वजह है कि अग्रसेन सेवा समिति द्वारा 20 अगस्त को एक महत्वपूर्ण सामाजिक बैठक आयोजित की गई है।

                                    नगर में अग्र समाज द्वारा अपने कुल पुरोधा महाराजा अग्रसेन की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। इस वर्ष 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन की 5148 वी जयंती है। इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए अग्रसमाज की अग्रणीय संस्था अग्रसेन सेवा संघ ने अग्र समाज की महत्वपूर्ण बैठक 20 अगस्त की शाम 5 बजे स्थानीय अग्रसेन भवन में आयोजित की है।

                  इस बैठक में जयंती के तैयारियों की विषय मे चर्चा की जाएगी। अग्रसेन सेवा संघ ने नगर के अभी अग्रबंधु को अधिक से अधिक इस बैठक में शामिल होकर जयंती में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।

You may also like