Home रायगढ़ न्यूज खेलमंत्री से खेलभाटा मैदान और इंडोर स्टेडियम के रखरखाव की मांग

खेलमंत्री से खेलभाटा मैदान और इंडोर स्टेडियम के रखरखाव की मांग

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सारंगढ़ (सृजन न्यूज़)। आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल भाटा मैदान में आयोजित कार्यक्रम के समापन के बाद खेल संघ एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक ने जिले के प्रभारी मंत्री, राजस्व आपदा एवं खेल मंत्री टंकलाल वर्मा से सारंगढ़ के रियासतकालीन खेलभाटा मैदान के रखरखाव जीर्णोद्धार और उसे पूर्णतः स्टेडियम का स्वरूप प्रदान करने, करोड़ों रुपए से नवनिर्मित ब्लॉक ऑफिस बैडमिंटन इंडोर हाल के सुव्यवस्था व बैडमिंटन मैट लगाने की खेल विषय के साथ नवनिर्मित जिले सारंगढ़ को खेल परिसर बनाए जाने की मांग रखी।

                 नवीन जिले का विशाल का मैदान खेल परिसर के समस्त नियमों और सुविधाओं को परिपूर्ण करता है। जिले के प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि अभी मंच पर भी अखबार की खबर पढ़कर इस विषय में चर्चा हुई है। वाकई यह एक सुविधा युक्त विशालकाय पुराना खेल मैदान है। इस पर जल्द सार्थक पहल होगी।

You may also like