Home रायगढ़ न्यूज मानव अधिकार क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने मनाया आजादी दिवस

मानव अधिकार क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने मनाया आजादी दिवस

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। राष्ट्रीय मानव अधिकार क्राइम कंट्रोल ब्यूरो रायगढ़ ने कई जगहों पर आजादी के 78वीं दिवस को उत्साह पूर्वक सबके साथ सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।

                       संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. जतिंदर पाल के आदेशानुसार सभी का कार्य और योगदान सराहनीय रहा। इसी क्रम में  जिले के दो शासकीय विद्यालय में शिक्षकों को NHRCCB जिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम द्विवेदी और टीम ने स्वतंत्रता दिवस शिक्षक सम्मान में प्रमाण प्रत्र देकर समाज के नींव का निर्माण करने वाले बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें सम्मानित किया।

                        इस कार्य को सुचारू रूप से परिणित करने में चेतन देवांगन, धर्मेश तोमर, श्रीमती प्रमिला सिंह, रेखा सिदार, एडवोकेट संजय कुमार दास, सुरेश शर्मा, ओमप्रकाश आदित्य, गायत्री ठाकुर, कन्हैया लाल यादव, राधेकुमार राणा, विनोद डनसेना एवं जिला सहसचिव विवेक सिंह का विशेष योगदान रहा।

You may also like