Home छत्तीसगढ़ डीपीएस में बिखरी आदिवासी परिधानों की अनोखी छटा

डीपीएस में बिखरी आदिवासी परिधानों की अनोखी छटा

by SUNIL NAMDEO EDITOR

आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा

जशपुरनगर (सृजन न्यूज)। यहां के डीपीएस प्रायमरी बालाजी एवं डीपीएस हायर सेकेंडरी में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमेें विशेष रूप से देश के अलग-अलग राज्यों में निवास करने वाले आदिवासियों के परिधानों की अनोखी छटा बिखरी।

          कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक और आदिवासी संस्कृति से संबंधित लोक गीत, लोक नृत्य और फैंसी ड्रेस के माध्यम से सबका मन मोह लिया। इस मौके पर आदिवासियों की संस्कृति आदि पर विद्यार्थियों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल के उप प्राचार्य एरिक सोरेंग व शिक्षक हिमांशु पटनायक ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस आदिवासियों को हक दिलाने और उनकी संस्कृतियों के रक्षा के उद्देश्य से मनाई जाती है। इसके अलावा उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस के इतिहास के बारे में भी जानकारी दी।

आदिवासी हमारी संस्कृति के संवाहक और गौरव
स्कूल के एमडी ओमप्रकाश सिन्हा ने बताया कि आदिवासी हमारी संस्कृति के संवाहक हैं और वे हमारा गौरव भी हैं।आदिवासी भाई- बहनों को संस्कृति और प्रकृति का रक्षक बताते हुए श्री सिन्हा ने उन्हें समाज का अहम हिस्सा बताया।

फैंसी ड्रेस ने मोहा मन
कार्यक्रम में बच्चों ने आदिवासी पोशाक संस्कृति को बहुत ही खूबसूरती प्रदर्शन किया जो बहुत ही आकर्षक रहा। फैंसी ड्रेस कंपीटिशन में बच्चे एक से एक आदिवासी पोशाक पहनक कर आए थे, जो इस पूरे कार्यक्रम का केंद्रबिंदू रहा। कार्यक्रम में डायरेक्टर सुनीता सिन्हा एकेडमिक प्रिंसिपल गार्गी चटर्जी, एडमिनिस्ट्रेटिव प्रिंसिपल जयंती सिन्हा वाइस प्रिंसिपल एरिक सोरेंग सहित सभी शिक्षक और स्टॉफ मौजूद रहे।

You may also like