Home रायगढ़ न्यूज पठार में बावन परियों के संग मना रहे थे रंगरलियां, 6 सपड़ाए

पठार में बावन परियों के संग मना रहे थे रंगरलियां, 6 सपड़ाए

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सारंगढ़ (सृजन न्यूज)। कोकड़ी कोलिहाडहर पठार में बावन परियों के साथ रंगरलियां मना रहे आधे दर्जन लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों धरदबोचा है। वर्दीधारियों ने सभी 6 जुआरियों से तकरीबन 21 हजार रुपए फड़ राशि और ताश गड्डी की भी बरामदगी की है।

                             सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा सट्टा/जुआ एवं अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली सारंगढ़ निरीक्षक कामिल हक के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के टीम द्वारा जुआ और सट्टा पर रोक लगाने हेतु अभियान चलाकर 29 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मल्दा(ब)गोह कोकड़ी कोलिहाडहर पठार मे घेराबन्दी कर जुआ फड़ पर छापा मारा।

                                 मौके पर जुआ खेलने वाले सुदर्शन श्रीवास पिता ईश्वर प्रसाद साकिन गोबरसिंहा थाना बरमकेला, प्रकाश चौहान पिता शंकरलाल चौहान साकिन गोबरसिंहा थाना बरमकेला, टीकाराम चौहान पिता गंगाधर सा. बनहर चौकी कनकबीरा, रामदयाल चौहान पिता प्यारीलाल सा. बनहर चौकी कनकबीरा, अश्वनी बरिहा पिता इन्दर सिंह सा. बैगीनडीह चौकी कनकबीरा और विद्याधर चौहान पिता शिवप्रसाद चौहान सा. सालर चौकी कनकबीरा थाना को पकड़ा गया

           इन जुआरियों के कब्जे से कुल नगदी रकम 20,700 रू व 52 पत्ती ताश काला नीला रंग का चटाई को जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का होने से विधिवत कार्यवाही की गई। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्रधान आरक्षक कैलाश जांगड़े, आरक्षक विक्रम सिंह सिदार, विनोद चंद्रा, भुवनेश्वर चंद्रा, ओम चंद साहू सायबर सेल प्रभारी सउनि रामकुमार मानिकपुरी, सउनि चक्रधर सिंह राठौर, आरक्षक दीपक मैत्री, कृष्णा महंत, विजय यादव की प्रमुख भूमिका रही।

You may also like