Home रायगढ़ न्यूज कोलता समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

कोलता समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

by SUNIL NAMDEO EDITOR

मां रणेश्वर रामचंडी की पूजा कर सामाजिक एकता और अखंडता पर दिया जोर

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ कोलता समाज रायपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का शपथग्रहण कार्यक्रम सूदूर ग्राम ससकोबा विकासखण्ड धरमजयगढ़ में बीते 21 जुलाई को हुआ।

                        सर्वप्रथम इष्टदेवी मां रणेश्वर रामचंडी की पूजा-अर्चना के पश्चात प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्यों और गणमान्य सामाजिक लोगों का आपस में परिचय हुआ। परिचय पश्चात ललित साहा स्थायी सदस्य एवं संभागीय अध्यक्ष ने द्वारा चुनाव प्रक्रिया प्रतिवेदन 2005 से 2024 तक पढ़कर सुनाया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ कोलता समाज रायपुर का शपथ ग्रहण सादगी, किंतु गरिमामय वातावरण में हुआ। रजिस्टार फर्म्स एवं संस्थाऐं छत्तीसगढ़ शासन इन्द्रावती भवन,अटल नगर नवा रायपुर द्वारा अनुमोदित कार्यकारिणी का अनुमोदन एवं मान्यता प्राप्त है। 

                          श्री साहा ने यह भी बताया कि भुवनेश्वर सदावर्ती अध्यक्ष, विजय शंकर विशाल, महामंत्री गोविंद देहरी, कोषाध्यक्ष द्वारा छत्तीसगढ़ कोलता समाज के नाम से समानांतर फर्जी संस्था चलाकर समाज को गुमराह किया जा रहा है। ये लोग जिस पंजीयन क्रमांक 2609 का उपयोग कर रहे हैं, वह अवैधानिक है यदि इनके ऊपर शासन से कोई दंडात्मक कार्यवाही होती है तो वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

                भोजनावकाश पश्चात सभी प्रांतीय पदाधिकारियों एवं सदस्यों का शपथग्रहण हुआ। प्रांतीय पदाधिकारियों में लोचन प्रसाद सा (अध्यक्ष अम्बिकापुर), जनक राम देहरी (सराईपाली उपाध्यक्ष रायगढ़), रामानंद गुप्ता (महामंत्री तेतला रायगढ़), कार्तिकेश्वर भोई (कोषाध्यक्ष पतरापाली रायगढ़) विलीस गुप्ता युवा प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य छत्तीसगढ़ कोलता समाज रायपुर ने शपथ लिया। तत्पश्चात सभी पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन में समाज की एकता और अखंडता पर ही जोर दिया।अंत में नृपलाल नायक (अध्यक्ष आंचलिक सभा धरमजयगढ़) द्वारा आभार व्यक्त के साथ सभा की समाप्ति की गई।

                       इस अवसर पर मनोज प्रधान अध्यक्ष आंचलिक सभा रायगढ़,  त्रिनाथ गुप्ता संभागीय उपाध्यक्ष, डॉ.सुनील गुप्ता संभागीय कोषाध्यक्ष, गौतम गुप्ता प्रांतीय आजीवन सदस्य, खगेश्वर बारिक आंचलिक अध्यक्ष लैलूंगा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

You may also like