61
ब्राम्हण सेवा समिति की पहल रंग लाई, वित्तमंत्री को सौंपा था ज्ञापन
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। ब्राम्हण समाज रायगढ़ में अपना सामाजिक भवन बना सकेगा। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने ब्राम्हण सेवा समिति के आग्रह पर परशुराम भवन बनाने के लिए 20 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।
ब्राम्हण सेवा समिति रायगढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण शर्मा एवं सचिव आदित्य शर्मा (टिंकू महाराज) ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को परशुराम भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपये अनुदान के लिये ज्ञापन प्रेषित किया। इसके लिये संवेदनशील विधायक एवं वित्त मंत्री के द्वारा पुनीत कार्य हेतु स्वीकृति भी प्रदान की गयी।
इस पुनीत कार्य में सभी ब्राम्हण सेवा समिति के वरिष्ठजन, पदाधिकारी एवं सदस्यों की विशेष उपस्थित रही|