रायपुर (सृजन न्यूज)। राजधानी पुलिस ने बिलाल नगर के एक घर में चल रहे जुआ फड़ पर दबिश देते हुए दर्जनभर ऐसे जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा है, जो बंद कमरे में 52 पत्ती से जीत-हार का दांव लगाते हुए उनके कब्जे से 39 हजार रुपए भी बरामद किया है। वर्दीधारियों की इस कार्रवाई से जुआरियों में हड़कम्प मचा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को जुआ
–सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये
हैं। समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी तारतम्य में 23
जून को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत बोरियाखुर्द स्थित बिलाल नगर में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे
हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरा
पारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान में जाकर रेड कार्यवाही कर जुआ खेलते 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 39
हजार रूपये एवं ताशपत्ती जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में धारा
छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही
की ग
ई।
पुलिस के हत्थे चढ़े जुआरियों में शाकिर अली पिता शदुर अली उम्र 61 वर्ष निवासी अमीन पारा पुरानी बस्ती थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर, अब्दुल रिजवान पिता अब्दुल शलाम उम्र 33 वर्ष निवासी चांदनी चौक कालोनी नेहरू नगर रायपुर, शेख फय्याज पिता शेख सेहदुल उम्र 28 वर्ष निवासी तेलीबांधा कांशीराम नगर थाना तेलीबांधा, भागवत सोनकर पिता स्व. प्रेमलाल सोनकर उम्र 65 वर्ष निवासी संजय नगर गौसिया चौक थाना टिकरापारा रायपुर, अनिल सिंह पिता स्व. सुकलाल सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी बृज नगर रेन्बो पब्लिक स्कूल के पास मोती नगर रायपुर, अजय कारवानी पिता स्व. लक्ष्मीचंद कारवानी उम्र 40 वर्ष निवासी तेलीबांधा गली नंबर 03 थाना तेलीबांधा, अनिल बाघ पिता रेखराम बाघ उम्र 35 वर्ष निवासी संतोषी नगर श्रीराम मैदान के पास थाना टिकरापारा रायपुर, इरफान ऊर्फ सोनू पिता खलील ताबीज उम्र 35 वर्ष निवासी मठपुरैना ईमाम नगर थाना टिकरापारा रायपुर, इकबाल अहमद पिता स्व. अतीक अहमद उम्र 66 वर्ष निवासी बिलाल नगर मस्जिद के पीछे थाना टिकरापारा रायपुर, शेख बाबूद्धीन पिता शेख अजुमुद्धीन उम्र 49 वर्ष साकिन राजा तालाब नुरानी चौक थाना सिविल लाईन रायपुर और मोहम्मद साजिद पिता शहजाद उम्र 40 वर्ष निवासी ताज नगर संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर शामिल हैं। इस