रायपुर (सृजन न्यूज)। वन मंत्री केदार कश्यप से सौजन्य भेंट करते हुए दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ ने नियमितीकरण और स्थायीकरण की चर्चा करते हुए प्रदेश में सीधी भर्ती पर रोक लगाने की मांग की है।
विगत दिवस नारायणपुर में वन मंत्री के प्रवास के दौरान कांकेर वृत्त के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर नियमितीकरण तथा स्थायी करणा करने हेतु चर्चा की। साथ ही छतीसगढ़ में हो रही सीधी भर्ती पर रोक लगाने की भी पुरजोर वकालत की। फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद वनमंत्री केदार कश्यप ने सीधी भर्ती पर रोक लगाने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधर जैन, बस्तर संभाग अध्यक्ष चमरू राम गुरुवर, सदाराम ध्रुव, प्रदीप साहू, अजय यादव, अनिल यादव, मनहरण यादव, श्रीमती प्रियंका शुक्ला, जिला अध्यक्ष कृष्णा देवांगन, कमलेश पटेल, राकेश कैवर्त्य, पवन लावतरे, लछुराम प्रमुख रूप से शामिल रहे।