Home रायगढ़ न्यूज दिव्य शक्ति ने फिर 8 युवकों को दिलाई फ्री मोटर ट्रेनिंग

दिव्य शक्ति ने फिर 8 युवकों को दिलाई फ्री मोटर ट्रेनिंग

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। दिव्य शक्ति द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क मोटर ट्रेनिंग का जिला जेल के अधीक्षक कुर्रे ने चालकों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया। साथ ही उन्होंने एवं अगले बैच को हरी झंडी भी दिखाई।

         ख्याति प्राप्त समाजसेवी संस्था दिव्य शक्ति रायगढ़ द्वारा पूरे साल हर महीने 8-10 लड़कों को ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी। मई महीने में आठ लड़कों की निःशुल्क कार ट्रेनिंग पूरी हुई। इसमें अरुण निराला, हरिकिशन,विनीत कुमार, मोनू नामदेव, कपिल श्रीवास, वीरेंद्र पटेल, आदित्य पैकरा, इरफान खान ने प्रशिक्षण लिया। युवकों ने आश्वासन दिया कि वे पूरी तरह कार चलाना सीख चुके हैं।

         जिला जेल रायगढ़ के जेलर सुप्रीटेंडेंट कुर्रे ने दपांचवें बैच के सभी युवा चालकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। उन्होंने उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए छठवें बैच के युवकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही युवकों को समझाईश भी दी गई कि लोगों की अपने ड्राइवर से क्या उम्मीदें रहती हैं और उनको कैसे वाहन मालिक के जानमाल की सुरक्षा करनी चाहिए। इस अवसर पर दिव्य शक्ति संस्था की मुखिया कविता बेरीवाल सहित काफी मात्रा में सदस्य सम्मिलित रहे।

You may also like