Home रायगढ़ न्यूज एनटीपीसी लारा ने स्टूडेंट्स को दी छाते की सौगात

एनटीपीसी लारा ने स्टूडेंट्स को दी छाते की सौगात

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। नैगम सामाजिक दायित्व एवं सामुदायिक विकास के तहत एनटीपीसी लारा ने निकटवर्ती गांव बोड़ाझरिया के सरकारी उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों को छाते बांटे।

                         एक समारोह में एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार और प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा शर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय, कांदागढ़ के विद्यार्थियों को छाते बांटे। एनटीपीसी लारा की इस पहल के तहत बरसात के मौसम में कुल 106 विद्यार्थियों को छाते की सौगात दी गई। सभा को संबोधित करते हुए अनिल कुमार ने सभी बच्चों को अपनी पढ़ाई के प्रति समर्पित रहने की सलाह दी। कड़ी मेहनत और लगन से वे जीवन में अपने इच्छित लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस छोटी सी उम्र में उन्हें ऊंचा लक्ष्य रखना चाहिए और उसे प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत करनी चाहिए।

               उन्होंने यह भी कहा कि आसपास के गांवों के बच्चे बहुत भाग्यशाली हैं कि वे हर दिन अपने सामने कुछ न कुछ विकास देखते हैं। ऐसी चीजों के साथ उनके मन में थोड़ी जिज्ञासा जरूर होती है कि कैसे मनुष्य और मशीन के संयोजन से इतना बड़ा प्लांट बनाया जा सकता है। इस तरह के हर रोज बदलते परिवेश में नवीन विचार विकसित होते हैं। प्रेरिता महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा शर्मा ने सभी बच्चों को मौज-मस्ती के साथ सीखने की सलाह दी। अनिल कुमार और श्रीमती अनुराधा शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कक्षाओं का दौरा करते हुए एनटीपीसी लारा द्वारा उन्हें प्रदान की गई सुविधाओं को देखा।

                             नैगम सामाजिक दायित्व एवं सामुदायिक विकास गतिविधियों के तहत एनटीपीसी लारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और बुनियादी ढांचे के विकास पर काम कर रही है। बरसात के मौसम में लगातार बारिश के कारण बच्चों को स्कूल पहुंचने में परेशानी होती है। इस समस्या को समझते हुए एनटीपीसी लारा ने बच्चों को छाते उपलब्ध कराकर उनकी परेशानी दूर की।

                               इस अवसर पर राजीव राजन, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) रविशंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), राजेंद्र बेहरा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), प्रेरिता महिला समिति की वरिष्ठ सदस्याएं, गांव की सरपंच श्रीमती सुलोचना प्रधान, गौरांग साव, बीडीसी, रवि साहू, स्कूल समिति के सदस्य, बोधराम प्रधान, पंच (बोड़ाझरिया) नीलकंठ प्रधान, कांदागढ़ और देवल सिदार उपस्थित थे।

You may also like