Home रायगढ़ न्यूज सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत एनटीपीसी करा रहा नुक्कड़ नाटक

सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत एनटीपीसी करा रहा नुक्कड़ नाटक

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एनटीपीसी लारा द्वारा त्रैमासिक सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 18 अगस्त से 17 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत परियोजना के आस पास ग्रामों में एवं विद्यालयों में लोगों को सरल भाषा एवं नृत्य एवं अभिनय के माध्यम से जागरुक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। 

        18 सितंबर को यह कार्य पुसौर बाजार, चंद्रहासिनी मंदिर एवं बड़े हरदी उच्च माध्यमिक विद्यालय में नुक्कड़ नाटक का मंचन करते हुए एक दुर्नीति मुक्त भारत गठन में सहभागी बनने के लिए अपील की गई। इस कार्यक्रम का आनंद सभी लोगों ने लिया और ऐसी कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर अपर महाप्रबंधक हरिशंकर पटेल ने बच्चों को संबोधित करते हुए एक ईमानदार और पारदर्शी समाज गठन के लिए हम सबको आगे आने की जरूरत है। साथ ही एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज़ अदा करना है।

You may also like