Home छत्तीसगढ़ उत्तरी ने विस में किया सवाल – सारंगढ़ में कब शुरू होगा अपेक्स बैंक

उत्तरी ने विस में किया सवाल – सारंगढ़ में कब शुरू होगा अपेक्स बैंक

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सारंगढ़/रायपुर (सृजन न्यूज)। विधानसभा शीतकालीन सत्र के प्रथम दिवस आज विधानसभा में कई अहम मुद्दों को लेकर विपक्ष ने खूब हंगामा मचाया। इसी कड़ी में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े प्रथम दिवस से ही विधानसभा में क्षेत्र की समस्याओं और मांगों को लेकर अपनी आवाज मुखर कर रही हैं। आज उन्होंने वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप से सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल कितने अपेक्स बैंक की शाखाएं कार्यरत हैं? विवरण शाखावार विकास खंडवार जानकारी मांगी, साथ ही क्या किसान ही में विधानसभा क्षेत्र सारंगढ़ के अंतर्गत अपेक्स बैंक की नवीन शाखा खोली जावेगी। यदि हां तो कहां कहां विवरण देंवें?

                  प्रश्नआंक (ख) के अनुसार नवीन शाखा का प्रारंभ कब तक किया जाएगा। जवाब में वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सारंगढ़ अंतर्गत अपेक्स बैंक कि कुल 2 शाखाएं क्रमशः सारंगढ़ विकासखंड केसारंगढ़ तथा बरमकेला विकासखंड बरमकेला में संचालित है। जी हां, जनप्रतिनिधियों द्वारा नवरंगपुर व कोसीर में अपेक्स बैंक की नवीन शाखा खोलने की मांग की गई है। इसके संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक के अनुमति हेतु पत्र प्रेषित किया जाना प्रस्तावित है।

              वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक से नवीन शाखा प्रारंभ करने बाबत अनुमति प्राप्त होने के पश्चात शाखा खोलने की कार्यवाही की जा सकेगी। इस तरह सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने किसानों के हित से जुड़े मुद्दे को सदन में रखा और अपेक्स बैंक की नवीन शाखाएं खोलने मांग की ताकि क्षेत्र के किसानों को आसानी से ऋण व धान बिक्रि की राशि लेने में सुविधा हो।

You may also like