उन्मुखीकरण कार्यक्रम में पहुंचे जिला संगठक भोजराम पटेल
https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले के नवीन शासकीय महाविद्यालय चपले और विष्णुचरण गुप्ता शासकीय महाविद्यालय पुसौर में इस शिक्षा सत्र से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग राज्य एनएसएस अधिकारी के निर्देश पर नए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई खोले जाने के आधार पर शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का के मार्गदर्शन में दोनों नवीन इकाइयों के शुभारंभ अवसर पर जिला संगठक भोजराम पटेल द्वारा वरिष्ठ एनएसएस वॉलिंटियर्स नवीन कुमार दुबे (केजी कॉलेज) और सुशांत पटनायक (उत्तम मेमोरियल कॉलेज)को साथ लेकर संबंधित महाविद्यालय में एनएसएस उन्मुखीकरण कार्यक्रम के साथ नवीन इकाइयों का शुभारंभ किया गया। विगत 23 अगस्त को नवीन शासकीय महाविद्यालय चपले में पहुंचकर कार्यक्रम के माध्यम से नवीन इकाई का शुभारंभ छात्र-छात्राओं को बैच एवं कैप लगाकर किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मेहर लाल पटेल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के युवा गीत का सामूहिक रूप से गायन कराया।
वरिष्ठ एनएसएस वालंटियर नवीन कुमार दुबे ने एनएसएस से जुड़कर अपने जीवन में आए बदलाव को बताते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के लाभ और व्यक्तित्व विकास में इसकी भूमिका पर अपना अनुभव साझा किया। मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित जिला संगठक भोजराम पटेल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के गतिविधियों कार्यक्रमों तथा इसकी स्थापना से लेकर विकास विस्तार और वर्तमान स्थिति तक अपना प्रेरक उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने वाला विद्यार्थी स्वयं में गौरवशाली होता है। वह समाज में एक रचनात्मक काम करने वाला, श्रेष्ठ नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाता है। इस मौके पर प्राचार्य जी. राठिया ने संस्था में एनएसएस इकाई प्रारंभ करने के लिए विश्वविद्यालय का विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नेहरू युवा केंद्र की ओर से कैप एवं युवा भारत बैच लगाकर सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में 24 अगस्त को शासकीय विष्णुचरण गुप्ता शासकीय महाविद्यालय पुसौर में जिला संगठक का प्रवास कार्यक्रम संपन्न हुआ। उनके साथ वरिष्ठ स्वयंसेवक नवीन कुमार दुबे एवं सुशांत पटनायक ने भी छात्र-छात्राओं के बीच अपना अनुभव साझा किया। महाविद्यालय परिसर में जिला संगठक एवं अतिथि स्वयंसेवकों का आत्मीय स्वागत किया गया। सभाकक्ष में एनएसएस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में उद्देश्य, प्रतीक पुरुष, बैच एवं सिद्धांत वाक्य की जानकारी वक्ताओं ने दी। कार्यक्रम का संचालन हिंदी के प्राध्यापक श्री भोय ने किया। प्रभारी प्राचार्य पतरस किंडो, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जयनारायण नायक एवं सहायक अधिकारी सुश्री प्रो. शिवानी शर्मा, प्रो. शीतल केरकेट्टा और प्रो. रमेश कुमार साहु कि गरिमामय उपस्थिति रही। जिला संगठक भोजराम पटेल ने नई इकाई के सफलता की कामना करते हुए एनएसएस से जुड़ने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा पुसौर महाविद्यालय के एनएसएस इकाई की सफलता की कामना की। कार्यक्रम अधिकारी जयनारायण नायक द्वारा आभार व्यक्त किया।