Home रायगढ़ न्यूज घर जाकर नौनिहालों को गिफ्ट देने की नई परिपाटी

घर जाकर नौनिहालों को गिफ्ट देने की नई परिपाटी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

तारापुर संकुल में शिक्षकों ने की शाला प्रवेशोत्सव की नई पहल

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुसार 18 जून को प्रदेश के विद्यालयों में प्रवेश उत्सव मनाया जाना है। इसके पहल हेतु जिला एवं विकासखंड स्तर पर लगातार तैयारियां की गई है। उच्चाधिकारियों का सतत मार्गदर्शन एवं मॉनिटरिंग भी जारी है। इसी क्रम में रायगढ़ विकासखंड अंतर्गत तारापुर संकुल में संकुल प्राचार्य भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में संकुल समन्वयक राजकमल पटेल द्वारा शिक्षिक-शिक्षिकाओं की बैठक लेकर एक नई पहल करते हुए पालक व विद्यार्थियों को स्कूल से जोड़ने का अभिनव प्रयास किया गया है।

         इसके तहत प्रवेश उत्सव के पहले ही नव प्रवेशी बच्चों के घरों तक प्रत्येक शिक्षक पहुंच कर नव प्रवेशी स्टूडेंट्स का फूलमाला, तिलक लगाकर एवं भेंट देकर 18जून को उन्हें स्कूल आने का निमंत्रण देकर आत्मीय भाव प्रस्तुत किया जा रहा है। इसके साथ ही पालकों को भी स्कूल शिक्षा विभाग की योजनाओं के संबंध में जानकारी भी दी जा रही है। यूं कहें कि इस पहल से नव प्रवेशी बच्चे आत्मीय भाव से पहली बार में शिक्षकों के प्रेम को समझते हुए स्कूल आने के प्रति अभिरूचि दिखा रहे हैं। इससे संकुल स्तर पर किये जा रहे पहल से बच्चे, पालक एवं शिक्षक सभी आनंद के साथ सुखद अनुभव कर पा रहे हैं।

          इस पहल को रुचि लेकर दिशा दिखाने वाले शिक्षको में पद्मलोचन चौधरी, युवराज सिंह, दिगंबर प्रसाद चौधरी, गंगाराम चौहान, पुष्पेंद्र सिदार, श्रीमती गौरी पटेल, ईश्वर प्रसाद पटेल, अशोक राठिया, ईश्वर प्रसाद पटेल, श्रीमती माधुरी पटेल, श्रीमती पिंगलेश्वरी पटेल, श्रीमती हरिप्रिया पटेल, श्रीमती माधुरी पटेल, सौरव पटेल, श्रीमती किरणलता लकड़ा, मदनसुंदर बैरागी, पैतराम पटेल, श्रीमती मंजूलता नायक, राजूकुमार पटेल, श्रीमती जानकी पटेल, माध्यमिक शालाओं के शिक्षक श्यामलाल पटेल, हरिकृष्ण पटेल, अनूप एक्का, प्रधान पाठक कुमार साहू, श्रीमती सुधा नायक, मनोज पटेल, श्रीमती किरण पटेल, भरत लाल बंजारे चित्रसेन पटेल, श्रीमती लीना ठक्कर, लक्ष्मी चंद साव सहित तारापुर संकुल अंतर्गत आने वाले शिक्षकों ने इस पहल को स्वीकारते हुए विद्यार्थियों तक पहुंचकर स्कूल की प्रथम सीढ़ी से जोड़ते हुए विद्यार्थियों के समग्र विकास करने हेतु संकल्पित हैं।

You may also like