सारंगढ़ (सृजन न्यूज)। बरमकेला अंचल की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था मोना माडर्न स्कूल की छात्रा नेहा प्रधान ने 12वीं में शानदार 92.60 प्रतिशत अंकों के साथ सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले मे पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं कक्षा 10वीं में प्रेमसागर पटेल ने 95.66 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 12वीं में स्कूल में 93.62 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त किया। इसी तरह कक्षा 10वीं में 93.67 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता का परचम लहराया है।
मोना माडर्न स्कूल के प्राचार्य अमितेश केशरवानी ने बताया कि इस सत्र में कक्षा 12वीं मे कुल 94 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मलित हुए थे जिसमें 88 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त किया। प्रथम श्रेणी में 70, द्धितीय श्रेणी में 18 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। सफलता का प्रतिशत 93.62 प्रतिशत रहा। संस्था की प्रतिभावान छात्रा नेहा प्रधान 92.60 प्रतिशत अंकों के साथ सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अव्वल रहीं। हालांकि नेहा को टॉप टेन की मेरिट लिस्ट में जगह नहीं मिली, किन्तु गणित विषय के साथ शानदार प्रदर्शन कर जिले में पहला स्थान प्राप्त कर उन्होने यह कामयाबी हासिल की। मोना माडर्न स्कूल में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में सुमीत पटेल 92 प्रतिशत, सुमन पटेल 89.60 प्रतिशत, कुसुम साव 88.2 प्रतिशत, कृष्णा पटेल 86.4 प्रतिशत, पूजा पटेल 86 प्रतिशत, अरूणा पटेल 85.2 प्रतिशत, मुस्कान साहा 85.2 प्रतिशत, अजय चौधरी 85 प्रतिशत, लता पटेल 85 प्रतिशत प्रमुख हैं।
यही नहीं, कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में प्रेमसागर पटेल ने 95.66 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। यहां 6 परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। इसमें प्रमुख रूप से लक्ष्मी चौधरी 94.33 प्रतिशत, वैदेही प्रधान 93.83 प्रतिशत, पूनम पटेल 93.33 प्रतिशत, ऋतु बारिक 91.5 प्रतिशत, गणेश पटेल 90.33 प्रतिशत हैं। वहीं भूमिका पटेल 89.63 प्रतिशत, जयंती सिदार 89.5 प्रतिशत, फकीर पटेल 88.5 प्रतिशत, देवाशीष पटेल 87.66 प्रतिशत, विकास पटेल 87.66 प्रतिशत, छंदाचरण 87.5 प्रतिशत, भोला पटेल 86.66 प्रतिशत, पुष्पेन्द्र साहू 86.5 प्रतिशत, आंचल नायक 86.33 प्रतिशत, आरती पटेल 86 प्रतिशत, वाटिका रत्नाकर 85.33 प्रतिशत मुख्य रहे। कक्षा 10वीं में कुल 79 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें प्रथम श्रेणी 56, द्धितीय क्षेणी 18 सहित कुल मिलाकर 74 परीक्षार्थियों ने दम दिखाते हुए सफलता प्राप्त किया। स्कूल में कक्षा 10वीं का सफलता का प्रतिशत 93.67 रहा।