Home रायगढ़ न्यूज डेंगू बचाव काम में लापरवाही दो कामगारों को पड़ा भारी, गिरी निलंबन की गाज

डेंगू बचाव काम में लापरवाही दो कामगारों को पड़ा भारी, गिरी निलंबन की गाज

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सफाई कार्य एवं डेंगू नियंत्रण संबंधित कार्यों पर लापरवाही लापरवाही बरतने के कारण निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने दो कर्मचारियों को निलंबित किया है।

     सोमवार शाम पंजरीप्लांट ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय अंतर विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक रखी गई थी। बैठक में डेंगू से संबंधित समस्त कर्मचारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे। बैठक में डेंगू से संबंधित कार्यों में दो कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायत मिली।

      फिर क्या, कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए वाहन चालक संतलाल देहरी एवं अनिल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

You may also like