रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जेसीआई रायगढ़ सिटी के एल्यूमिनी क्लब की नेशनल वाइज चेयर पर्सन जेएफएस अंजलि बत्रा गुप्ता ने द्विगत दिनों रायगढ़ का दौरा किया। अपने रायगढ़ प्रवास के दौरान उन्होंने क्लब द्वारा ग्राम देलारी में आयोजित निःशुल्क शिविर में भी भाग लिया एवं क्लब के प्रयासों की सराहना की।
जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा कुछ वर्ष पूर्व ही नगर निगम के सहयोग से जेसीआई चौक का निर्माण कराया गया है। उक्त चौक का उन्होंने निरीक्षण करते हुए संस्था को इसके निर्माण के लिए बधाई दी। संस्था के सदस्यों द्वारा विगत कुछ वर्षों से स्थानीय अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज हेतु पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक खिचड़ी का वितरण सुबह-शाम कराया जा रहा है। संस्था के इस प्रोजेक्ट का नाम नैवेद्यम रखा गया है। संस्कृत भाषा में नैवेद्य का अर्थ ईश्वर का प्रसाद माना जाता है। संस्था के सदस्यों द्वारा इस नेक कार्य हेतु अपना पूर्ण सहयोग तन, मन एवं धन से किया जाता है।
संस्था के सदस्यों द्वारा अपने जन्म दिवस या विवाह की वर्षगांठ के या किसी भी शुभ अवसर पर उक्त प्रोजेक्ट हेतु सहयोग राशि भी स्वेच्छा अनुसार दी जाती है । संस्था के सभी सदस्य चाहते हैं कि उनका यह प्रोजेक्ट रायगढ़ के प्रत्येक अस्पताल में प्रारंभ हो जाए ताकि हर मरीज को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिल सके एवं उनके परिजनों को पौष्टिक भोजन के लिए परेशान ना होना पड़े। जेसीआई अल्युमीनी क्लब की नेशनल वाइस चेयरपर्सन द्वारा अपने हाथों से मरीज को जाकर खिचड़ी का वितरण किया गया । उन्होंने कहा कि उक्त प्रोजेक्ट के माध्यम से जिस तरह मानवता की सेवा की जा रही है वह वाकई में प्रशंसनीय है। जेसीआई द्वारा यही सिखाया जाता है कि मानवता की सेवा ही परम धर्म है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह इस तरह के कार्यक्रमों को पूरे देश में चालू करने हेतु प्रयास करेंगी।
संस्था के अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल, आईपीपी जेसी सीए नितेश अग्रवाल, सचिव सुमित बट्टीमार के मार्गदर्शन में संस्था और भी अनेक प्रकार के जन उपयोगी कार्यक्रमों को करने हेतु दृढ़ प्रतिबद्ध है। यह जानकारी संस्था की पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।