रायगढ़ (सृजन न्यूज)। उपभोक्ता उत्थान संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ. वासुदेव यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी जानकारी दी कि हरिशंकर शुक्ला (राष्ट्रीय अध्यक्ष उपभोक्ता उत्थान संगठन) की सलाह पर अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान के राष्ट्रीय महासचिव चितरंजन कुमार पर्व का दौरा कार्यक्रम विगत 1 अगस्त को रायगढ़ के पथिक होटल में हुआ।
उन्होंने रायगढ़ जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उपभोक्ता संरक्षण एवं जागरूकता के विषय पर दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी शासन-प्रशासन की मदद से सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाते हुए यह सुनिश्चित करें कि अंचल में ग्रामीणों को राशन वितरण ठीक से हो रहा है या नहीं। झोलाछाप डॉक्टरों से ग्रामीणों की हो रही असामयिक मौतों पर जनमानस को सचेत करते हुए उन्हें किसी भी दुकान से सामान लेने के दौरान बिल लेने के लिए जागरूक अवश्य करें ताकि कहीं ठगे जाने पर वे अदालती कार्रवाई कर सकें। मिष्ठान भंडार पर विशेष नजर रखें, साथ ही संगठन को विस्तार देने की बात भी उन्होंने कही।
जिला उपाध्यक्ष संजय चौहान, जिला सचिव नरसिंह राव, संगठन सचिव राम लखन पासवान, प्रदेश सचिव शेखर यादव और प्रेमलाल चौहान, श्री गोस्वामी, श्यामलाल व वासुदेव यादव सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि वे बहुत जल्द जिले में इसे लेकर एक अभियान छेड़ेंगे, जिसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।