कृष्ण जन्मोत्सव की खुशियां में जमकर झूमे श्रद्धालु
कोरबा/रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। नामदेव परिवार द्वारा कोरबा के शिवाजी नगर में चल रहे श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के पांचवें दिवस भगवान श्रीकॄष्ण जन्मोत्सव की धूम रही। कान्हा के जन्म की खुशियां में भागवत पंडाल का दृश्य देखने लायक रहा। लड्डू गोपाल के धरावतरण पर “नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की” गीत गाते हुए श्रद्धालु इस कदर झूमे कि यह यादगार बन गया।
सिर चढ़कर बोलने लगा महाराज का जादू
व्यासपीठ पर आसीन पंडित प्रकाश शर्मा का धीरे ही सही, परन्तु उनके संगीतमय भागवत कथा का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा है। भजन टीम में सिद्धहस्त कलाकारों के संग पंडित जी की जुगलबंदी लोगों को खूब भा रही है। श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के पंचम दिवस कथावाचक श्री शर्मा ने गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार, रामकथा और कृष्ण जन्मोत्सव से जुड़े प्रसंगों का बखान करते हुए श्रद्धालुओं का दिल से आशीर्वाद पाया।
नंदकिशोर बने वासुदेव
सुमित नामदेव की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित भागवत कथा के आयोजक नंदकिशोर नामदेव जब वासुदेव के वेश में अपने सिर में टोकरी रखते हुए पंडाल पहुंचे तो नवजात शिशु रूपी कन्हैया की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ सी मच गई। यही नहीं, भजन टीम ने कृष्ण जन्मोत्सव की पावन बेला पर जब सुरीली तान छोड़ी तो क्या बच्चे और क्या महिला-बुजुर्ग, सभी कृष्ण भक्ति में झूमने लगे
धर्म का मर्म समझ रहे श्रद्धालु
कुल मिलाकर कहें तो देवकी नंदन के आने की खुशियां मनाने के बहाने ही सही, मगर सनातन से जुड़े लोगों ने धर्म का मर्म समझते हुए आस्था की जो बानगी पेश की, वह अनुकरणीय है।