Home राजनीतिक सावित्री देवी जिंदल सेतु और ओमप्रकाश जिंदल मार्ग का नामकरण निरस्त

सावित्री देवी जिंदल सेतु और ओमप्रकाश जिंदल मार्ग का नामकरण निरस्त

by SUNIL NAMDEO

एमआईसी की बैठक में 9 प्रस्ताव पारित, जल प्रदाय व्यवस्था के लिए नए पंप, पाइपलाइन विस्तार कार्य प्रस्तावित

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। नगर निगम की महापौर परिषद की बैठक गुरुवार को महापौर जीवर्धन चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में नगर निगम क्षेत्र से जुड़े कुल 9 बिंदुओं पर चर्चा की गई। सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। आयुक्त ब्रजेश क्षत्रिय ने बैठक मे सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी।

                        गुरुवार हुई मेयर इन कॉन्सिल की बैठक में सावित्री देवी जिंदल सेतु (सर्किट हाउस- बेलादुला रोड स्थित केलो नदी पुल) और ओमप्रकाश जिंदल मार्ग (केवड़ा बाड़ी चौक से ढिमरापुर चौक तक) के नामकरण को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। यह नामकरण इस शर्त पर किया गया था कि पुल एवं सड़क की मरम्मत कार्य संबंधित परिवार की ओर से कराया जाएगा। लेकिन, 4 बार लिखित सूचना और चर्चा के बावजूद कार्य नहीं कराया गया। परिणामस्वरूप मरम्मत कार्य निगम को अपने मद से कराना पड़ा। इसी कारण परिषद ने नामकरण रद्द करने का निर्णय लिया। शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए। 17 एमएलडी फिल्टर प्लांट में 100 एचपी क्षमता के 3 नए पम्प की स्थापना की जाएगी। 17 एमएलडी इंटेकवेल में 60 एचपी क्षमता के 3 पम्प की स्थापना तथा सहदेवपाली, कबीर चौक, ट्रांसपोर्ट नगर और बरमुड़ा स्थित ओव्हरहेड टैंकों के पास बूस्टर पंप लगाने की स्वीकृति दी गई है।

              महापौर परिषद की इस बैठक में सभी प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई और अंततः सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। परिषद ने स्पष्ट किया कि निगम के विकास कार्यों, नागरिक सुविधाओं और लोकहित को सर्वोपरि रखते हुए आगे भी इसी प्रकार निर्णय लिए जाते रहेंगे। बैठक में एम आई सी सदस्य पूनम सोलंकी, अशोक यादव , मुक्तिनाथ बबुआ, त्रिवेणी डहरे, आनन्द भगत शामिल हुए।

You may also like