Home रायगढ़ न्यूज जवानी जिंदाबाद की टीम का एमडब्ल्यूएस ने बढ़ाया हौसला

जवानी जिंदाबाद की टीम का एमडब्ल्यूएस ने बढ़ाया हौसला

by SUNIL NAMDEO EDITOR

छत्तीसगढ़ी फ़िल्म के कलाकारों के संग सेल्फी लेने की लोगों में दिखी दीवानगी

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ी पृष्ठभूमि पर बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म जवानी जिंदाबाद 23 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसके प्रचार प्रसार के लिए 13 अगस्त से फ़िल्म की पूरी टीम रायगढ़ आई है और दर्शकों से रूबरू होते हुए उनका स्नेह रूपी आशीर्वाद भी ले रही है।

                      छालीवुड के नाम से लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी फिल्मों का क्रेज अब काफी बढ़ने लगा है। छत्तीसगढ़ की माटी, संस्कृति, परंपरा और इतिहास से जुड़ी कहानियों पर आधारित फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही हैं। ऐसे में अब जवानी ज़िंदाबाद नामक नई फिल्म सुर्खियों में है। ऐसे में जवानी ज़िंदाबाद फ़िल्म से जुड़े लोग छत्तीसगढ़ का दौरा करते हुए इनदिनों कला और संस्कारधानी नगरी रायगढ़ आकर विभिन्न जगहों के साथ प्रमुख कॉलेजों में जाकर अपने फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी तारतम्य में फिल्म की पूरी टीम स्वतंत्रता दिवस के पहले यानी 14 अगस्त की  सुबह 8 बजे स्थानीय कमल नेहरू उद्यान पहुंची।

                              हरियाली और खूबसूरत फूलों वाले मनमोहक उद्यान में रायगढ़ की सुप्रसिद्ध संस्था एमएनएस यानी मॉर्निंग वॉकर्स सोसायटी के सदस्यों ने “जवानी ज़िंदाबाद” की पूरी टीम का आत्मीय स्वागत करते हुए उनकी फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ कामयाबी की अग्रिम बधाई भी दिया। चूंकि, यह फ़िल्म रायगढ़ मे ही शूट हुई है। इसके लेखक और डायरेक्टर गंगासागर पंडा भी रायगढ़ के हैं, इसलिए लोगों में इस फ़िल्म को देखने के लिए दीवानगी भी है। कमला नेहरू पार्क में फ़िल्म के कई दिग्गज कलाकार भी मौजूद रहे। एमडब्ल्यूएस के मेम्बर्स ने आकाश सोनी, लक्षित झांझी, ज्योत्सना ताम्रकार, पुरन कीरी, मनेष कंकरवाल, चंद्रकांत पंजाबी के साथ सेल्फी लेते हुए फ़िल्म को दोस्तों और परिवार के साथ टॉकीज में जाकर देखने की ख्वाहिश भी जताई।

मनेष और चंद्रकांत को पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं लोग

       खास बात यह है कि इस फ़िल्म “जवानी ज़िंदाबाद” में रायगढ़ के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार और छत्तीसगढ़ कॉमेडी क्लब के प्रदेश अध्यक्ष मनेष कंकरवाल भी एक विशेष भूमिका में हैं। रंगमंच में जान फूंकने की कला में महारत रखने वाले मनेष कंकरवाल पिछले 30 वर्षों से विभिन्न मंचोन में अपने कार्यक्रम देते आ रहे हैं। वहीं रायगढ़ से चंद्रकांत पंजाबी ने भी इस फ़िल्म में जोरदार अभिनय कर अपनी कला का लोहा मनवाया है। ये दोनों रायगढ़ के सुप्रसिद्ध संस्था मोर्निंग वाकर सोसायटी के सदस्य भी हैं।

You may also like