Home रायगढ़ न्यूज गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल : मुस्लिम जमात ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ

गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल : मुस्लिम जमात ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ

by SUNIL NAMDEO

सीरतुन्नबी कमेटी रायगढ़ ने कुदरती कहर की मार झेल रहे लोगों के लिए दिया रिलीफ फंड

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सीरतुन्नबी कमेटी रायगढ़ की अपील पर शहर के मुसलमान भाइयों ने 3,11,786 रुपए पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए जमा करते हुए गंगा जमुनी तहजीब की वो मिसाल कायम कर दिखाई, जिसके लिए कला और संस्कारधानी नगरी जानी जाती है।
  दरअसल, पिछले माह भारी सैलाब की वजह से पंजाब में काफी ज्यादा जानोमाल का नुकसान हुआ है। इस सैलाब की वजह से वहां खेती बाड़ी, कारोबार, घर-दुकानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। ऐसे मुसीबत के वक्त में रायगढ़ के मुसलमानों ने पंजाब में रहने वाले भाइयों के दर्द और तकलीफ को समझा। इस बारे में सीरतुन्नबी कमेटी अध्यक्ष हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन ने अपनी टीम के साथ बैठक बुलाते हुए तय किया गया कि शहर में पंजाब सैलाब मुसीबतज़दा लोगों के लिए अपने कौम के लोगों से ज्यादा से ज्यादा रकम जमा की जाए।  

      कमेटी की इस पहल का मुसलमानों दिल से साथ दिया। रायगढ़ की सभी मस्जिदों से जुम्मा के नमाज के बाद इमामों के द्वारा मुसलमानों से फंड जमा करने के लिए गुजारिश की गई। जमा की गई रकम जरूरतमंद लोगों तक सही से पहुंच सके इसलिए 3,11,786 रुपए का बैंक डीडी बनवा कर रायगढ़ गुरुद्वारा में श्री गुरुसिंग सभा अध्यक्ष महेंद्र सिंघ राजपाल, सचिव हर्षपाल बग्गा, उपाध्यक्ष सतपाल बग्गा , उपाध्यक्ष प्रीतपाल सिंघ मल्होत्रा, हरमीत सिंघ घई संरक्षक को सौंपा।
           इस मौके पर रायगढ़ मुस्लिम अवाम की तरफ से इस फंड को सौंपने हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन सदर सीरतुन्नबी कमेटी, मोहम्मद आवेश सदर जामा मस्जिद, हाजी शेख अब्दुल्लाह सदर मस्जिद गरीब नवाज, वसीम खान सदर सुन्नी मक्का मस्जिद, मोहम्मद शमशीर, फारूक, इम्तियाज हुसैन, मोहम्मद अयूब, हसन अली, फरीद साबरी, सैयद साबिर, इकबाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

You may also like