Home रायगढ़ न्यूज बालपुर परिवार की मुक्ता पांडेय का निधन

बालपुर परिवार की मुक्ता पांडेय का निधन

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। प्रतिष्ठित बालपुर परिवार के प्रमुख सदस्य शिवशरण पान्डेय की छोटी पुत्रवधू और योगेश पान्डेय की धर्मपत्नी श्रीमती मुक्ता पान्डेय नहीं रहीं। मंगलवार रात लगभग 9 बजे वे इस नश्वर संसार को छोड़ परमधाम को गमन कर गईं। वे 58 वर्ष की थीं।

                 मिलनसार, मृदुभाषी और धार्मिक प्रवृत्ति की मुक्ता पांडेय अपने पीछे पुत्री पूजा, दामाद शिवम व नवासे सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गई हैं। उनकी शवयात्रा 24 जुलाई की दोपहर 3 बजे बाघ तालाब मधुबन पारा स्थित उनके निवास स्थान से निकलेगी। सर्किट हाउस रोड स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।

You may also like