रायगढ़ (सृजन न्यूज)। देश के महा पंचायत यानी लोकसभा चुनाव में वोट रूपी आहुति देने के लिए सर्वहारा वर्ग के लोगों में बेहद उत्साह दिखा। रायगढ़ के 93 वर्ष के बद्रीशंकर मुखर्जी ने स्वस्फूर्त होकर मतदान दिया। इसी तरह 87 साल के पटवा बाबू ने पैर में प्लास्टर लगने के बाद भी व्हीलचेयर में बैठकर अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए जागरूकता का परिचय दिया।
शहर के सत्तीगुड़ी चौक स्थित इंदिरा गांधी प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र में 93 बरस के बद्रीशंकर मुखर्जी अपने बेटे देबू मुखर्जी के साथ पहुंचे और उन्होंने पैदल चलकर वोट डालते हुए राष्ट्रहित में जागरूकता की मिसाल कायम की। खास बात यह है कि 1933 में जन्म लेने वाले बद्रीशंकर मुखर्जी 1952 में प्रथम चुनाव से वोट देते हुए आज भी दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करते हैं।
इसी तरह पुरानी बस्ती के चांदनी चौक युवराज हटरी में रहने वाले जगदीश प्रसाद पटवा ने विपरीत परिस्थिति में भी जागरूक मतदाता होने का फर्ज निभाया। दरअसल, जिला कोषालय के सेवानिवृत्त लेखापाल जेपी पटवा का कुछ समय पहले एक बाईक दुर्घटना में बाएं पांव के पंजे की हड्डी फ्रैक्चर होने पर प्लास्टर लगा है। चलने-फिरने में तकलीफ होने के बाद भी पटवा बाबू अपनी 82 वर्षीया पत्नी श्रीमती चन्द्रिका देवी के साथ ऑटो रिक्शा में बैठकर वार्ड नंबर 13 स्थित केवड़ा बाड़ी स्कूल के मतदान केंद्र पहुंचे और व्हील चेयर में ही उन्होंने वोट डालते हुए लोकतंत्र के सशक्त निर्माण के लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया।