Home रायगढ़ न्यूज ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में एमएसपी को दिल्ली में मिला प्लैटिनम अवार्ड

ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में एमएसपी को दिल्ली में मिला प्लैटिनम अवार्ड

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। छत्तीसगढ़ में स्थापित एमएसपी स्टील एवं पावर लिमिटेड जामगांव रायगढ़ में संचालित है। यह राज्य का एक अग्रणी उद्योग है। एमएसपी द्वारा बढ़ते हुए कार्बन उत्सर्जन व उससे होने वाले दुष्प्रभावों से बचने के लिए लगातार नई-नई तकनीकी इस्तेमाल की जाती है।

                                       ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उद्योग द्वारा सोलर ऊर्जा नई तकनीकी स्थापना में उद्योग द्वारा बीएफडी, कम ऊर्जा खपत करने वाले मोटर लाइट व पंप, वेस्ट हीट रिकवरी वायलार का उपयोग, विद्युत उत्पादन करने में, एसएमएस विभाग में कम खपत करने वाले फ्रीक्वेंसी क्वायल, ऊर्जा की बचत के लिए प्रोसेस मोडिफिकेशन व ऑनलाइन रोलिंग की स्थापना की गई है। इस वजह से वर्ष 2023 आए 24 में 9.5% ऊर्जा की खपत हुई।

    सोसाइटी ऑफ एनर्जी प्रबंधन इंजीनियरिंग एंड मैनेजर (सीम) द्वारा आयोजित ऊर्जा प्रबंधन अवार्ड में उद्योग ने भाग लिया। इसमें 2023-24 के लिए इंडस्ट्रियल सेक्टर के आयरन एवं स्टील सेक्टर 26 और 27 सितंबर को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में एमएसपी रायगढ़ को सर्वोच्च पुरस्कार के तहत प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में यह पुरस्कार गिरजा शंकर (जीएम ईएसएल) एवं एमके अस्थाना (ईडी एनटीपीसी) द्वारा दिया गया, जिसे उद्योग प्रतिनिधि किशोर मोहन सुब्रिधि और सुनील सेनापति ने प्राप्त किया।

                              ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में एमएसपी स्टील एवं पावर लिमिटेड के कंपनी प्रबंधन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीके सिंह के कुशल नेतृत्व में निरंतर प्रगतिशील है। विदित हो कि पूर्व में भी उद्योग को विगत 3 वर्षों से ऊर्जा संरक्षण के लिए गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

You may also like