14
सरस्वती योजना की सौगात मिलने से बेटियों की राह हुई आसान
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। गवर्मेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल नवापारा टेंडा में साइकिल वितरण के लिए रायगढ़ लोकसभा के सांसद राधेश्याम राठिया के कर कमलों से छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।
श्री राठिया ने अपने उद्बोधन में स्कूल में साइकिल स्टैंड के लिए 2 लाख रुपए सांसद निधि से देने का ऐलान किया। साथ ही, बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर मुकुट राम गुप्ता, गंगाधर साहू, सुभाष गुप्ता, अवधेश गुप्ता, परमानंद गुप्ता, विश्वनाथ गुप्ता, अभिराम गुप्ता, जगजीवन पटेल, बंशी पटेल, कमलेश गुप्ता, हेमंत चौहान, भूपदेव पटेल, नवापारा सरपंच व अन्य नागरिकों के साथ स्कूल के स्टाफ मौजूद रहे।