Home रायगढ़ न्यूज चांदमारी संकुल में समर कैम्प में याद किए गए गणित के पहाड़े

चांदमारी संकुल में समर कैम्प में याद किए गए गणित के पहाड़े

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। आज 9 दिवसीय समर कैम्प के प्रथम दिन शासकीय हाई स्कूल चांदमारी में संकुल स्तरीय समर कैंप का आयोजन गणित के पहाड़े याद करने से प्रारंभ हुआ इसके पश्चात एक बस में विद्यार्थियों को रेलवे स्टेशन पोस्ट ऑफिस एवं बैंक का भ्रमण कराते हुए उसकी कार्यप्रणाली समझाई गई।

      रेलवे स्टेशन में बच्चों ने रेलवे आरक्षण एवं ट्रेन के संबंध में जानकारियां प्राप्त की, जहां आरपीएफ द्वारा बच्चों को टॉफी भी वितरित की गई। साथ ही आरएमएस की मेल सेवा को भी बच्चों ने समझा। रेलवे स्टेशन जाकर बच्चे अत्यंत प्रसन्न हुए।

     इसके बाद उन्हें पोस्ट ऑफिस एवं बैंक का भी भ्रमण कराया गया एवं उनकी कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया। कैंप में समर कैंप में 64 विद्यार्थी एवं संकुल प्राचार्य सहित 18 शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

You may also like