Home रायगढ़ न्यूज दक्षिण चक्रधर नगर में आदियोगी स्वरूप पंडाल में विराजेंगी मां जगदम्बे

दक्षिण चक्रधर नगर में आदियोगी स्वरूप पंडाल में विराजेंगी मां जगदम्बे

by SUNIL NAMDEO EDITOR

दिल्ली का लेजर लाइट शो होगा मुख्य आकर्षण, समिति के संयोजक बने अजय अग्रवाल, सह संयोजक द्वय मदन महंत, नरेंद्र राठौर

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर के दक्षिण चक्रधर अतरमुड़ा दुर्गा पूजा समिति के संयोजक अजय अग्रवाल, सह संयोजक द्वय मदन महंत और नरेंद्र राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उनकी समिति 1971 से पूजा कर रही है। इस बार 53 वां वर्ष में तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित शिवजी के योग मुद्रा को समर्पित आदियोगी के विशाल पंडाल में माताजी विराजेंगी। वहीं दिल्ली का लेजर लाइट शो मुख्य आकर्षण होगा।

  समिति के प्रमुख सदस्यों ने बताया कि लेजर लाइट शो 5-5 मिनट का होगा जो हर 25 मिनट के अंतराल में होगा। भक्तजन समय का विशेष ध्यान रखेंगे। इस दुर्गा पूजा समिति का आकर्षक रायगढ़ ही नहीं अपितु अंचल में विख्यात है। इसके पूर्व चंद्रयान, गोकुल धाम, संसद भवन, बालू आर्ट, बुद्ध स्तूप ऐसे आकर्षक पंडाल बनाया गया था जो श्रद्धालुओं को बहुत पसंद आई।

             यहां बताना लाजमी है कि समिति के सदस्य एक माह से कड़ी मेहनत करते हैं। इस बार मां का उपहार 301 रुपए कर दिया गया है जिसके सहयोग राशि से भाग्यशाली विजेता मां का उपहार प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कार, बुलेट, एक्टिवा, मोटर सायकल समेत कुल 43 उपहार समिति ने रखा है।

You may also like