रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ में भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया की बड़ी जीत के साथ मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में आज स्टेशन चौक के समीप लाला चाय वाले के द्वारा निःशुल्क चाय नाश्ता का वितरण किया जा रहा है।
लाला चाय वाले कहते हैं कि मोदी ने भी प्रधानमंत्री बनने के पहले चाय बेची थी। अब गरीब का बेटा तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहा है। इस खुशी में उन्होंने आज निःशुल्क चाय नाश्ते के वितरण का निर्णय लिया है। रायगढ़ के सांसद बहुत वोटों से जीते हैं। लाला चाय की दुकान राजनैतिक चर्चा का अड्डा माना जाता है।
दरअसल, यहां सभी राजनैतिक दल से जुड़े नेता, कार्यकर्ता, मीडिया, अधिकारी-कर्मचारी रोजाना सुबह शाम पहुंचते हैं और राजनैतिक विषयों पर खुलकर चर्चा होती है। लाला को पैसे देने पर वे ग्राहकों को बोल रहे हैं कि आज फ्री है, क्योंकि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बन रहे हैं। यह बोलते हुए लाला के चेहरे में खुशी झलक रही है।
मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की संभावना के सवाल पर लाला कहते हैं कि सभी लोग बोल रहे हैं, वे ही प्रधानमंत्री बनेंगे इसलिए मैंने मान लिया। मैं टीवी और मोबाइल फोन नहीं देखता, लेकिन मोदी से प्यार करता हूं। भाजपा की सीट कम आने के सवाल पर लाला कहते हैं कि मोदी का स्थान दिल में कम नहीं हुआ है।