नदी-नाले पर एनीकट निर्माण कर की जाएगी जल आपूर्ति, संभावना तलाशने अफसरों के साथ किया स्थल निरीक्षण
जशपुरनगर (सृजन न्यूज)। जशपुर विधानसभा क्षेत्र के नदी और नालों पर एनीकट का निर्माण कर शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण अंचल तक व्याप्त जल समस्या का निराकरण किया जाएगा। जशपुर की विधायक रायमुनि भगत की पहल पर लोक सेवा यांत्रिकी विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। योजना को मूर्त रूप देने के लिए विधायक रायमुनि भगत ने पीएचई के मुख्य कार्यपालन यंत्री एसबी सिंह के साथ नल जल योजना के तहत एनीकट निर्माण के लिए संभावित स्थानों का निरीक्षण भी किया।
विधायक रायमुनि भगत ने बताया कि जिले में जल समस्या अब भी गंभीर बनी हुई है। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अंर्तगत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का लक्ष्य हर घर तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। लेकिन, इसमें सबसे अधिक समस्या विधानसभा क्षेत्र के कई क्षेत्रों में बोरवेल के विफल होने से हो रही है। उन्होनें बताया कि विशेष कर जिले के मनोरा,बगीचा और जशपुर ब्लाक के पठारी क्षेत्रों यह समस्या आ रही है।
यही वजह है कि उन्होंने इन क्षेत्रों में उपस्थित प्राकृतिक जल संसाधनों का बेहतर उपयोग और इन्हें विकसीत कर,जल समस्या को निराकृत करने की वृहद योजना बनाई है। इस योजना में क्षेत्र में मौजूद नदी और नाले में एनीकट का निर्माण कर,पानी टंकी के माध्यम से ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा। एनीकट के आसपास वृहद पौधा रोपण कर प्रस्तावित नदी और नाले को संरक्षित और संवर्धित किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए जल संरक्षण किया जा सके।
जल समस्या के स्थायी समाधान के लिए तैयार हो रहे इस महत्वाकांक्षी योजना को मूर्तरूप देने के लिए इन दिनों विधायक रायमुनि भगत,पीएचई के ईई के साथ संभावित स्थलों का सघन दौरा कर रही है। उन्होनें पंडरापाठ के गेउर नाला, भड़िया के दराओघाघ, ग्राम पंचायत भड़िया के ही सुईयालात में स्थित कुरकुरिया नाला, ग्राम पंचायत कवई के सूर्यानाला, ग्राम पंचायत फूलझर और सन्ना के डूमरकोना का निरीक्षण करएनीकट निर्माण कर जल आपूर्ति की संभावनाओं को भी तलाशा।