Home रायगढ़ न्यूज दशगात्र में हरिराम पटेल को विधायक उत्तरी जांगड़े ने दी शोकांजलि

दशगात्र में हरिराम पटेल को विधायक उत्तरी जांगड़े ने दी शोकांजलि

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सारंगढ़ (सृजन न्यूज)। ग्राम कमरीद के कांग्रेस नेता की विगत दिवस जघन्य हत्या कर दी गई थी जो मामला विधानसभा तक उठा था। हालांकि, हत्यारे पकड़े गए और मामला आपसी लेनदेन का निकला। इसे लेकर बरमकेला क्षेत्र में भय का माहौल था।

         आज कांग्रेस नेता हरिराम पटेल के दशगात्र कार्यक्रम में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद पटेल, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सरिता गोपाल, श्री चौहान, बंटी साहू सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने उनके गृह निवास पहुंचे। उन्होंने दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित कर इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उनको संबल प्रदान करने ईश्वर से कामना भी की।

You may also like