रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले के तमनार ब्लाक के सराईपाली निवासी प्रतिष्ठित मित्तल परिवार ने आज सपरिवार पौधारोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।
मित्तल परिवार के मुखिया सुभाष मित्तल ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके परिवार के सभी सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजना एक पेड़ माँ के नाम का अनुसरण करते हुए पौधरोपण किये। उनके छोटे भाई अशोक मित्तल ने कहा कि आज भागमभाग की जिंदगी में हम कितने ही धन संपदा एकत्रित कर ले, लेकिन असली शांति और सुकुन अपने गाँव के मेड़ों पर पेड़ो के नीचे ही है।
परिवार के सदस्य और एडिशनल एसपी संदीप मित्तल ने भी पौधरोपण किया।उनके द्वारा अपने संदेश में कहा गया कि आज हमारा क्षेत्र उद्योगों से घिरा है। इस क्षेत्र में पर्यावरण अत्यधिक प्रभावित है और गर्मियों में तापमान 50 डिग्री के आसपास पहुँच जा रहा है। अतः इस क्षेत्र में अत्यधिक पौधे रोप कर उन्हें पेड़ बनने तक संरक्षित करना हर आदमी का नैतिक दायित्व है। आज हमारे द्वारा लगाए जा रहे ये पौधे भविष्य में हमारे बच्चो के लिए संजीवनी का कार्य करेगा जिसे हम करोड़ों खर्च कर भी प्राप्त नहीं कर सकते।
इस परिवारिक पौधरोपण कार्यक्रम में ताऊजी सुरेश मित्तल, डिप्टी कलेक्टर सारिका मित्तल, सतीश मित्तल, साहिल मित्तल, गंगा मित्तल, कमला मित्तल, राधा मित्तल सहित मित्तल परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।