Home रायगढ़ न्यूज स्कूल से गायब रहना शिक्षकों और कर्मचारियों को पड़ेगा महंगा

स्कूल से गायब रहना शिक्षकों और कर्मचारियों को पड़ेगा महंगा

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सीईओ की खरी-खरी : शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति की डेली रिपोर्ट भेजें जिला कार्यालय

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने आज जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में उन्होंने सभी स्कूलों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रिपोर्ट प्रतिदिन दोपहर 12 बजे तक जिला कार्यालय भेजने के निर्देश दिए। सीईओ श्री यादव ने सभी स्कूलों को कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों की साप्ताहिक परीक्षा लेने तथा परिणाम के रिकार्ड हर स्कूल को संधारित करने के निर्देश दिए, जिससे प्राप्त परिणाम के आधार पर विकासखण्ड की रैंकिंग की जाएगी। उन्होंने जिला, ब्लाक एवं संकुल स्तर के अधिकारियों को अपने अधीनस्थ स्कूलों में सतत निरीक्षण करने एवं अनुपस्थित कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।

               सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने ‘उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम’ के सफल क्रियान्वयन हेतु समीक्षा की। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में अनुशंसित ‘उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम’ प्रारंभ हो चुका है। सत्र 2024-25 में 35 हजार असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमें 15 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को पूर्ण साक्षर किया जाएगा। सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने कहा कि ‘उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम’ के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के अतिरिक्त वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, डिजिटल, पर्यावरण एवं मतदान साक्षरता के साथ ही आपदा प्रबंधन, वाणिज्य कौशल, स्वास्थ्य जागरूकता, परिवार कल्याण, व्यवसायिक कौशल विकास आदि पर भी साक्षरता प्रदान करना है।

           उन्होंने यह भी कहा कि 200 घंटे अध्यापन के पश्चात आगामी सितम्बर व मार्च में आयोजित होने वाले एफएल नेट परीक्षा के माध्यम से शिक्षार्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा, साथ ही सफल शिक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। वहीं, नवसाक्षरों को समतुल्यता कार्यक्रम के माध्यम से प्रारंभिक स्तर, मध्य स्तर और माध्यमिक स्तर की समतुल्यता प्रदान करना है।

                  बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, डाईट प्राचार्य, एपीसी समग्र शिक्षा, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त ब्लाक नोडल अधिकारी, समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक शामिल रहे।

You may also like