Home रायगढ़ न्यूज कोरियादादर का नाबालिग छात्र रहस्यमय तरीके से गायब

कोरियादादर का नाबालिग छात्र रहस्यमय तरीके से गायब

by SUNIL NAMDEO EDITOR

https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर से लगे ग्राम कोरियादादर का एक स्कूल के नाबालिग छात्र के रहस्यमय तरीके से गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। चूंकि, आसपास काफी खोजबीन के बावजूद लापता बालक की टोह नहीं मिल पाई, इसलिए अब पुलिस को सर्चिंग करनी पड़ रही है।

                       दरअसल, चक्रधर नगर थाना अंतर्गत निगम का वार्ड बन चुके विजयपुर के समीपस्थ ग्राम कोरियादादर निवासी रोहित दास महंत का 11 वर्षीय पुत्र मयंक दास महंत विगत 22 अगस्त के पूर्वान्ह लगभग 11 बजे परिजनों को बिना बताए घर से कहीं निकल गया है। उसके माता-पिता सहित परिजनों के द्वारा खोजबीन करने के बाद भी आज तक कहीं पता नहीं चल पाया है।

                   ऐसे में फिक्रमंद महंत परिवार ने अपने लापता बालक मयंक दास की गुमशुदगी रिपोर्ट चक्रधर नगर थाने में दर्ज कराई है। महंत परिवार ने अपील की है कि  लापता मयंक के बारे में किसी प्रकार की जानकारी अथवा वह कहीं भी दिखाई दे तो चक्रधर थाना रायगढ़ अथवा मोबाइल नंबर 7697601775 में संपर्क कर सूचित कर उनकी मदद करें।

You may also like