Home रायगढ़ न्यूज साइकिल रैली से स्वच्छता और जुंबा डांस कर स्वास्थ्य जागरूकता का दिया गया संदेश

साइकिल रैली से स्वच्छता और जुंबा डांस कर स्वास्थ्य जागरूकता का दिया गया संदेश

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर के नटवर स्कूल से स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत साइक्लोथान (साइकिल रैली) का आयोजन किया गया। रैली शहर के विभिन्न प्रमुख चौक चौराहे से होते हुए रायगढ़ स्टेडियम पहुंची, यहां सभी ने जुंबा डांस कर उत्साह का परिचय दिया।

                            स्वच्छता ही सेवा संस्कार स्वच्छता, स्वभाव स्वच्छता अंतर्गत विभिन्न आयोजन निगम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार सुबह साइक्लोथान साइकिल रैली का आयोजन किया गया। सुबह 8 बजे कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। यही नहीं, आयुक्त खुद भी साइकिल पर सवार होकर रैली में शामिल हुए। रैली सत्तीगुड़ी चौक, घड़ी चौक, हंडी चौक, सुभाष चौक, अग्रसेन चौक, शहीद चौक, सिग्नल चौक, चक्रधर नगर चौक होते हुए रायगढ़ स्टेडियम पहुंची।

                       रैली में स्वच्छता अपनाना है, रायगढ़ को स्वच्छ बनाना है, संस्कार स्वच्छता स्वभाव स्वच्छता, भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद के नारे पूरे शहर के मुख्य सड़कों पर गुंजायमान होता रहा। रायगढ़ स्टेडियम पहुंचने के बाद जुंबा डांस का आयोजन किया गया। जुंबा डांस में साइकिल रैली में शामिल सभी प्रतिभागी ने उत्साह के साथ डांस किया। इस दौरान भी संस्कार स्वच्छता स्वभाव स्वच्छता के नारे लगाते रहे।

                         कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वच्छता ही सेवा को स्वभाव में अपनाने, साल में 100 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने, 100 लोगों को इस अभियान से जोड़ने और उन्हें भी अन्य 100 लोगों को अभियान से जुड़कर श्रमदान करने और साल में 100 घंटे श्रमदान कर अपने आस पड़ोस को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई। रैली में उपायुक्त सुतीक्षण यादव, 28 बटालियन छत्तीसगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर एनसीसी कर्नल हेमंत कुमार झा, सूबेदार मेजर राजकुमार, एनएसएस के संयोजक भोजराम पटेल, उप अभियंता ऋषि राठौर, एनसीसी, एनएसएस, स्कूल के विद्यार्थी और निगम के अधिकारी-कर्मचारी सहित 600 से ज्यादा लोग साइकिल रैली में शामिल हुए।

30 सितंबर को होगा स्वास्थ्य शिविर
30 सितंबर की दोपहर 12 बजे से नगर निगम कार्यालय अंतर्गत न्यू ई रिक्शा चार्जिंग केंद्र के सामने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम, मेडिकल मोबाइल यूनिट की टीम द्वारा सेवाएं दी जाएगी।इसके साथ ही श्रम विभाग, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सेवाओं के लिए उपस्थित रहेंगे। यहां सफाई कर्मी एवं उनके परिवार जनों के स्वास्थ्य की पूर्ण जांच की जाएगी। इस दौरान उन्हें मजदूर कार्ड राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड सहित अन्य शासन की योजनाओं की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। निगम प्रशासन द्वारा सभी स्वास्थ्य सफाई कर्मी स्वच्छता, दीदियों को परिवार सहित स्वास्थ्य शिविर में आकर स्वास्थ्य जांच करने के साथ अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की गई है।

You may also like