सर्वसम्मति से प्रिया जैन और दिनेश गर्ग बने जोन प्रभारी
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। नगर के अग्र समाज द्वारा अग्रसेन जयंती की तैयारियां जोर-शोर से प्रारंभ कर दी गयी है। अग्र समाज की अग्रणी संस्था श्री अग्रसेन सेवा संघ के पदाधिकारियों द्वारा लगातार हर एक जोन की बैठक लेकर अधिक से अधिक अग्रबंधु को जयंती के कार्यक्रमों में भागीदार बनाया जा रहा है।
रविवार को नगर के जूटमिल जोन की बैठक स्थानीय गोगा मंदिर में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में जोन के अग्रबंधुओं महिला एवं पुरुष ने हिस्सा लिया। सर्व सम्मति से प्रिया जैन को महिला जोन प्रभारी एवं दिनेश गर्ग को पुरुष जोन प्रभारी चुना गया।
श्री अग्रसेन सेवा संघ से सचिव संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मुकेश मित्तल कलानौरिया, प्रदीप गर्ग, राजेश बेरीवाल, गुलाब जैन, बजरंग अग्रवाल, रमेश छापरिया, मनीष पालीवाल एवं बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं जोन के अग्र बंधु उपस्थित थे।