रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर से डेंगू को खत्म करने एंटी लार्वी दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
निगम प्रशासन द्वारा शहर में डेंगू पर नियंत्रण के कार्य तेज कर दिए गए हैं।अब स्वास्थ्य विभाग एवं निगम को टीम द्वारा सोर्स रिडक्शन के साथ लोगों में डेंगू से बचने जन जागरूकता भी लाई जा रही है। इसी तरह ठहरे हुए साफ पानी में जले हुए मोबिल डालने के साथ एंटी लार्वी साइट पाउडर एवं लिक्विड का छिड़काव किया गया।
गुरुवार को संजय मार्केट में मेलाथियान पाउडर का छिड़काव किया गया। इसी तरह वार्ड क्रमांक 4, 6, 7, 9, 12, 15 एंटी लार्वी साइट लिक्विड का स्प्रे मशीन से छिड़काव किया गया। निगम प्रशासन की मानें तो शहर को डेंगू के डंक से बचाने के लिए युद्ध स्तर पर दवा छिड़काव जारी है।
रामलीला मैदान पर कब होगी नजरें इनायत
निगम प्रशासन भले ही स्वास्थ्य अमले के साथ शहर के गली से लेकर चौक-चौराहों में एंटी लार्वी साइट लिक्विड का स्प्रे मशीन से छिड़काव कर रही है, मगर रामलीला मैदान की हालत बद से बदतर होने पर यहां डेंगू का खतरा मंडरा रहा है। हैरत की बात तो यह है कि एक युवा पत्रकार अपनी पत्नी को लेकर घूमने के लिए रामलीला मैदान गए तो वहां गड्ढों में जमा पानी के इर्द-गिर्द मंडरा रहे डेंगू के मच्छर ने उनको इस कदर अपना शिकार बनाया कि दोनों इनदिनों डेंगू पॉजिटिव होने का दंश झेलने मजबूर हैं। सूत्रों की मानें तो रामलीला मैदान के आसपास रहने वाले कई बेगुनाह शख्स भी इसी तरह डेंगू पीड़ित होकर निगम प्रशासन की कथित दुरुस्ती को कोस रहे हैं।