रायगढ़ (सृजन न्यूज)। डेंगू और जल जनित रोगों से बचाव के लिए महापौर श्रीमती जानकी काटजू, एमआईसी सदस्यों ने कमिश्नर सुनील चंद्रवंशी से चर्चा की। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को टीम बनाने और दवा छिड़काव सुनिश्चित करने एवं दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए।
गुरुवार को मेयर श्रीमती जानकी काटजू, स्वास्थ्य प्रभारी एमआईसी सदस्य रत्थू जायसवाल, एमआईसी मेम्बर्स संजय चौहान, शेख सलीम नियारिया, पार्षद श्रीमती रंजना पटेल, श्रीमती सपना सिदार ने निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी से डेंगू से निबटने तैयारी, जल जनित रोगों से बचाव एवं शहर की सफाई व्यवस्था पर चर्चा की। मेयर श्रीमती काटजू ने डेंगू से बचाव के लिए अभी से टीम गठित करने, पर्याप्त दवाइयां के स्टॉक रखने एवं समय समय पर संवेदनशील क्षेत्रों में दवाइयां का छिड़काव करने की बात कही।
इस दौरान शहर की सफाई व्यवस्था पर भी चर्चा की गई, जिसपर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती नीतू अग्रवाल को डेंगू एवं जल जनित रोगों के नियंत्रण के लिए टीम बनाने, आवश्यकता होने पर दवा छिड़काव करने के निर्देश दिए। इसी तरह शहर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सतत निरीक्षण करने की बात कही। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य में किसी भी तरह से समझौता नहीं की जाएगी।
उन्होंने निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सफाई दरोगा द्वारा उनके क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का सतत निरीक्षण कर आंकलन करने निर्देशित किया। बरसात के मौसम में मच्छर जनित एवं जल जनित रोगों के फैलने के जोखिम रहता है। इसके लिए टीम बनाने और टीम द्वारा शहर के संवेदनशील क्षेत्रों की सतत निगरानी रखने मच्छर जनित एवं जल जनित रोगों के नियंत्रण संबंधित उपाय करने की बात कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कही।