Home रायगढ़ न्यूज महापौर और आयुक्त ने लिया नाला सफाई का जायजा

महापौर और आयुक्त ने लिया नाला सफाई का जायजा

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सोमवार की सुबह महापौर श्रीमती जानकी काटजू, निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं निगम के टीम ने शहर के नाला सफाई और सड़क निर्माण की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए नाले की दोनों छोर तक अच्छी तरह से सफाई करने के निर्देश दिए।

       सोमवार की सुबह महापौर श्रीमती जानकी काटजू, निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं एमआईसी सदस्यों और पार्षद गणों के द्वारा शहर के जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लक्ष्मीपुर, इंदिरा नगर, बालसमुंद, ट्रांसपोर्ट नगर, अंबेडकर आवास सभी जगह जायजा लिया गया। इसमें पूर्व में जो भी नाले की सफाई हो गई है उसका और वर्तमान में जैसे बालसमंद स्थित नाले की सफाई चल रही है, उसको देखा गया।

        सभी जगह नालों में स्थित मलबे, नालों के किनारे में हुए उगे छोटे-मोटे घास एवं झाड़ की सफाई करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह सोनूमुड़ा स्थित इंदिरा आवास एवं शहर के अन्य जगहों के सड़क निर्माण की स्थिति का भी जायजा लिया गया। इस दौरान सड़क निर्माण जल्द शुरू करने के निर्देश निगम तकनीकी विभाग को दिए गए।

       निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता अमरेश कुमार लोहिया, पार्षद राघवेंद्र सिंह, शेख सलीम नियारिया, संजय चौहान, विकास ठेठवार, कांग्रेस नेता अमृत काटजू सहित निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

You may also like