

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। नवरात्र का पर्व आते ही सबके मन में उल्लास और खुशी की उमंग जाग जाती है। जी हां, क्योंकि यहां से ही त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है। शक्ति स्वरूपा की नवरात्रि शुभ मुहूर्त लेकर आती है, जिसके बाद सनातन परंपरा के तहत दशहरा दिवाली और करवा चौथ जैसे अनेक पर्व की श्रृंखलाबद्ध रूप से मनाए जाते हैं। शीत ऋतु का आगमन पर इसकी अगुवानी मानो ये नवरात्र के पर्व से ही होती है।
यहां शहर में अनेक स्थान पर मां दुर्गा अलग-अलग स्वरूपों में विराजती हैं और सभी अपने अपने अंदाज में इनकी आराधना करते हैं। इसी क्रम में स्थानीय रुक्मणि विहार कालोनी की मातृ शक्ति द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन करते हुए मां की आराधना का पर्व मनाया जा रहा है। कालोनी की महिलाएं और कन्या शाम को पंडाल में माँ दुर्गा की आराधना करते हुए गरबा नृत्य के साथ ही इस त्योहार को बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति से मना रही हैं।
मातृ शक्तियों का कहना है कि ये एक ऐसा अवसर है कि इस पर सभी अपने कामकाजी जीवन से कुछ पल निकाल कर सामाजिक रूप से एकत्रित होकर परस्पर प्रेम और आनंदपूर्वक माता रानी की पूजा व गरबा करती हैं, जिससे परम आनंद के साथ ही पारस्परिक संपर्क भी प्रगाढ़ होते हैं।
कालोनी निवासी विकास अग्रवाल (जैकी) ने बताया कि रुक्मणि विहार और महिला समिति द्वारा न केवल नवरात्र, बल्कि गणेश चतुर्थी ,15 अगस्त, 26 जनवरी, जन्माष्टमी आदि सभी त्योहारों को बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति से मनाया जाता है। यही नहीं, इस माध्यम से युवा और आगामी पीढ़ी को भी हमारी सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत से परिचित कराना भी समिति का एक प्रयास होता है।

