

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। बैंकर्स क्लब (RETD) रायगढ़ ने स्वामी सदानंद प्रणामी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित मंगल राधिका सेवाधाम, रायगढ़ में परित्यक्त, बेसहारा प्रियजन जिनकी सेवा ट्रस्ट द्वारा की जा रही है, के बीच लाभार्थियों का सम्मान गमछा प्रदान कर किया।
इस अवसर पर क्लब ने उनके बीच बिस्किट पैकेट का भी वितरण किया। कार्यक्रम में 65 लाभार्थियों के साथ आश्रम स्टाफ भी शामिल रहे । क्लब के सर्वश्री तरुण घोष, रामलाल चंद्रिकापुरे, कमलेश सिन्हा, निर्मल सिंह छाबड़ा, दिनेश श्रीवास्तव, देवतोष विश्वास, तापस राय, अभिज्ञान गंगोपाध्याय, एसआर घोष एवं प्रमोद सराफ उपस्थित रहे।
आश्रम के प्रभारी श्री अग्रवाल को भी क्लब ने सम्मानित किया। मंगल राधिका सेवाधाम अपने आप में एक अनोखा आश्रम है और स्वामी की कृपा से असहाय, परित्यक्त प्रियजन की उत्कृष्ट सेवा की जाती है।

