कोरबा (सृजन न्यूज़)। ऊर्जा नगरी कोरबा का शिवाजी नगर इनदिनों भक्ति रस की सलिला में डूब गया है। दरअसल, नामदेव परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में व्यासपीठ में विराजे कथावाचक पंडित प्रकाश शर्मा धार्मिक प्रसंगों की इतनी संजीदगी से व्याख्या कर रहे हैं कि न केवल यजमान परिवार, बल्कि श्रद्धालुगण भी भाव विभोर हो जाते हैं।
शिवाजी नगर स्थित एलआईजी 50 निवासी और आईटीआई के सेवानिवृत्त लेखापाल नंदकिशोर नामदेव तथा श्रीमती तुलसी नामदेव के ज्येष्ठ पुत्र सुमित नामदेव की आठवीं पुण्यतिथि पर मोक्ष प्राप्ति के लिए आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के चौथे दिवस कथावाचक पं. प्रकाश शर्मा ने जड़ भरत चरित्र, अजामिल कथा, प्रहलाद चरित्र और नृसिंह अवतार से जुड़ी कथा की गहराइयों को बड़ी विनम्रता से बताते हुए कहा कि भागवत कथा सुनने मात्र से मानव जीवन ऐसा धन्य होता है कि श्रवण कर्ता को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
भजन में झूम रहीं महिलाएं
चाम्पा से लगे ग्राम पिसौद के वरिष्ठ कथावाचक पंडित किशोर शर्मा के सुपुत्र पं. प्रकाश शर्मा का कोरबा में यह पहला भागवत है, परन्तु व्यासपीठ में उनके मुखारबिंद से संगीतमय भागवत कथा सुनने वाले श्रद्धालु भक्ति के सागर में गोते लगाते हुए स्वयं को धन्य कर रहे हैं। वहीं, पं. प्रकाश शर्मा और उनकी टीम के भजन-कीर्तन से पंडाल में उपस्थित लोगों में खासकर महिलाएं थिरकती हुईं झूमने के लिए विवश हो जाती हैं।


