Home रायगढ़ न्यूज मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो…….

मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो…….

by SUNIL NAMDEO

केलो विहार कॉलोनी में भागवत कथा की धूम, रुक्मणि विवाह पर जमकर झूमे लोग

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के केलो विहार कॉलोनी में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में लोग भक्ति रस की गंगा में इस कदर डूब चुके हैं कि जब रुक्मणि विवाह का प्रसंग आया तो न केवल महिलाएं और युवा, बल्कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग वर्ग के लोगों ने भी जमकर थिरकते हुए खुद को श्रीकृष्ण को समर्पित कर दिया।

             स्थानीय चक्रधर नगर में कलेक्ट्रेट के ठीक पीछे केलो विहार कॉलोनी में विगत 23 जून से चल रहे श्रीमद भागवत कथा के व्यासपीठ में विराजे पंडित सुरेश सतपथी के श्रीमुख से लोग धर्म का मर्म समझते हुए आस्था के सागर में गोते लगा रहे हैं। केलो विहार कॉलोनी के आशुतोष शिव मंदिर प्रांगण में 1 जुलाई को रासपंचाध्यायी, युगल गीत, मथुरा गमन, उद्धव चरित्र, भ्रमर गीत के बाद जब रुक्मणि मंगल का प्रसंग आया तो भक्तों ने एक दूजे के गाल और भाल पर हल्दी लगाते हुए खुशियां मनाई।

                  वहीं, जब श्रीकृष्ण और रुक्मणि का रूप धारण करते हुए जीवंत भूमिका निभा रहे युवा जोड़ी के मध्य विवाह हुआ तो धूमधड़ाके, आतिशबाजी और भक्ति गीत में लोग इस कदर झूमने लगे कि पूरा पंडाल इस यादगार क्षण का साक्षी बना रहा। श्रद्धालुओं ने कृष्ण-रुक्मणि का दर्शन कर उन्हें तिलक लगाते हुए स्वयं को धन्य किया। मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो गीत के बजते ही भक्तों की भीड़ नाचने पर विवश हो गई और ये दृश्य देखने लायक रहा।

          कथावाचक पं. सुरेश सतपथी 2 जुलाई को श्रीकृष्ण के अन्यान्य विवाह, मणि चोरी, मृग चरित्र, सुदामा चरित्र, वेद स्तुति से भक्तों को जोड़ते हुए कथा विश्राम कराएंगे। फिर अंतिम दिवस यानी 3 जुलाई को गीता पाठ, तुलसी वर्षा, यज्ञ पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा के साथ ही महाभण्डारे का प्रसाद वितरण होगा।

You may also like