रायगढ़ (सृजनन्यूज़)। नगर में 22 सितंबर से प्रारंभ महाराजा अग्रसेन जयंती में शनिवार को अग्रोहा भवन के कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं। समिति द्वारा इन कार्यक्रमों को दो चरणों में करवाया जाता है। इनडोर और आउटडोर खेलकूद के कार्यक्रम पहले चार-पांच दिन करवाए जाते हैं। इसके बाद भवन आदि के कार्यक्रम शुरू होते हैं ताकि सभी समाज के सदस्य अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकें।
सर्वप्रथम अग्रोहा भवन में स्थापित महाराजा श्री अग्रसेन के मंदिर में समाज द्वारा आरती की जाएगी एवं जयंती तक समाज की अलग-अलग समितियो द्वारा प्रतिदिन सुबह व शाम पारंपरिक वेशभूषा के साथ भव्य आरती का आयोजन होगा। आयोजन समिति मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ने बताया कि अग्रोहा भवन में प्रथम दिन पुष्पहार, कृत्रिम माला, पितरों के गीत, काउ हेड पेंटिंग, गेरू से अहोई बनाओ, हम तुम, शतरंज, कैरम, भक्त और भगवान जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
पुष्पहार प्रतियोगिता में प्रतियोगी एक से बढ़कर एक माला बनाते हैं, उन मालाओं को अग्रोहा भवन, गांधी गंज, रामनिवास टॉकीज अग्रसेन चौक स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर चढ़ाई जाती है। श्री अग्रसेन सेवा संघ व आयोजन समिति ने समाज के अधिक से अधिक सदस्यों को आरती में शामिल होकर पुण्य के भागी बने की अपील की।

