Home रायगढ़ न्यूज कला के महाकुंभ “मधुगुंजन” का रायगढ़ में आगाज कल से

कला के महाकुंभ “मधुगुंजन” का रायगढ़ में आगाज कल से

by SUNIL NAMDEO EDITOR

देश, राज्य और जिले के बाल व युवा प्रतिभागी से सजेगा मंच

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। कला की नगरी सांस्कृतिक राजधानी रायगढ़ में रायगढ़ की कला परंपरा एवं महाराजा चक्रधर सिंह आश्रय नीति की अनुयाई संस्था मधुगुंजन संगीत समिति एवं रायगढ़ कथक घराने की विधिवत शिक्षा हेतु विश्व प्रसिद्ध संस्था श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली तीन दिवसीय राष्ट्रीय नृत्य, संगीत, कला प्रतियोगिता एवं नृत्योत्सव मधुगुंजन श्रृंगार 2024 का 15 नवंबर से आगाज होने जा रहा है।

   पंजरी प्लांट स्थित नगर निगम ऑडिटोरियम में आयोजन के प्रथम चरण में देश राज्य और जिले के बाल एवं युवा प्रतिभागी सुबह 9 से संध्या 7 बजे तक 16 अलग-अलग विधाओं में अलग-अलग ऐज कैटिगरी में हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम के दूसरे खंड के रूप में संध्या 7 से रात 9 बजे तक प्रतिभावान बाल एवं युवा कलाकारों की नृत्य प्रस्तुति होगी। तृतीय सोपान रात 9 बजे प्रति दिवस मुख्य अतिथि की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण समारोह के रूप में होगा।

                              विगत वर्ष में देश भर से अब तक 1100 प्रतिभागियों की लगभग 650 प्रस्तुति हो चुकी है। नृत्य, संगीत कला के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभावान छात्रों के लिए यह एक खुला मंच साबित हुआ है। नृत्य संगीत कला के संरक्षण की परिपाटी रायगढ़ की रही है। इस परंपरा का अनुसरण करने वाली संस्था मधुगुंजन संगीत समिति गत 1995 से अनवरत कार्य कर रही है। 1995 से 2000 के मध्य उक्त कार्यक्रम की धूम रही। इसमें नामधारी सिंह दिनकर, पंडित राजेंद्र गंगानी, रिंपा शिवा जैसे अनगिनत अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध नाम शामिल हैं, जिन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन इस समारोह में किया। युवा कलाकारों को समर्पित इस कार्यक्रम को एक अलग रूप से विगत 3 वर्षों से पुनः प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के द्वितीय आयोजक, कला एवं नृत्य प्रशिक्षण के क्षेत्र में विश्व में स्थान रखने वाली नगर की प्रतिष्ठित संस्था श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय सन 1972 से लगभग हजारों शिष्य तैयार कर चुकी हैं। समारोह के सफल आयोजन हेतु 40 सदस्यीय टीम अपने अथक परिश्रम से विगत दो माह से इसकी रूप रेखा की तैयारी कर रहे हैं।

            आयोजन मंडल में मनोज श्रीवास्तव, शरद वैष्णव, अजीत कुमार स्वाइन, श्रीमती सुनैना स्वाइन, रोशनी वैष्णव, आयुषी साव, आशीष चौहान, रीना अग्रवाल, वंदना शर्मा, पूजा सहगल, संजना सहगल, विनी राठौर, डॉली गोस्वामी, जेनिफर जोसेफ, रोमी अग्रवाल, निधि बाजपेई, अंकित कुमार दुबे, श्रद्धा स्वाइन, अरोमा दुबे, दक्ष यादव, राखी यादव, स्नेहा परिमिता स्वाइन, नीलम अग्रवाल सनत वैष्णव, श्वेता चौहान, अभिषेक शर्मा, रजनी शर्मा, भूमिका पांचाल ,आशीष पांडेय, महेश चक्रधारी, निहारिका यादव, मोलश्री सिंह, कौशिक पांचाल, दिनेश गुप्ता, दीपिका गुप्ता, ऋषिता अग्निहोत्री, अभिनव अग्निहोत्री, अतुल पटवा सहित संस्था के सम्मानित सदस्य कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।

You may also like