Home छत्तीसगढ़ डीपीएस में एक साथ 9 रूपों में प्रकट हुईं मां दुर्गा

डीपीएस में एक साथ 9 रूपों में प्रकट हुईं मां दुर्गा

by SUNIL NAMDEO

जीवंत हुआ महिषासुर मर्दन का प्रसंग, बालाजी प्रायमरी में गरबा की धूम

जशपुरनगर (सृजन न्यूज़)।  पूरे शहर में शारदीय नवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है। इसी अवसर पर मंगलवार को यहां के डीपीएस प्रायमरी (बालाजी) कैंपस में गरबा महोत्सव में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने सहभागिता की। पूरा परिसर मां जगदम्बा की आराधना में डूबा रहा।

                          कार्यक्रम में मां भवानी की भक्ति गीतों पर ही आधारित रहा। प्रतिभागियों ने धार्मिक भजनों पर गरबा नृत्य के माध्यम से मां अम्बे की आराधना की गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूल में मां दुर्गा के नौ रूपों की झलक दिखी। विद्यालय में आयोजित नवरात्रि महोत्सव में प्राइमरी सेक्सन के नन्हें – मुन्हें बच्चों ने मां दुर्गा के विभिन्न रूपों मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री का भावपूर्ण प्रदर्शन किया।

बच्चों को संस्कार और राष्ट्रीयता से जोड़ने की पहल
     स्कूल के एमडी ओमप्रकाश सिन्हा ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई और हर प्रकार का गाइडेंस देकर बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही छात्र-छात्राओं को धर्म, संस्कृति, संस्कार और राष्ट्रीयता से जोड़ने के लिए इस प्रकार के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गरबा की साधना से मां जगदम्बे की आरधना करना अत्यंत सुखद है। कार्यक्रम में डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, प्रिंसिपल जयंती सिन्हा भी उपस्थित रहीं।

बालाजी जनकल्याण समिति का रहा सहयोग
       शहर में वृहद स्तर पर गरबा महोत्सव का आयोजन करने वाली बालाजी जनकल्याण समिति के कलाकारों और पदाधिकारियों ने स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में अपना भरपूर सहयोग किया। इसके लिए प्राचार्य जयंती सिन्हा ने समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।

You may also like