रायगढ़ (सृजन न्यूज)। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 संपन्न कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा 28 मई को प्रात: 10 बजे से सृजन सभाकक्ष रायगढ़ में संसदीय क्षेत्र क्रमांक 02-रायगढ़ (अजजा) के रिटर्निंग ऑफिसर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, समस्त अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, प्रत्येक विधानसभा हेतु मास्टर ट्रेनर एवं जिले के टेबुलेशन प्रभारी अधिकारी, पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी, ईवीएम नोडल अधिकारी एवं सुरक्षा नोडल अधिकारियों की मतगणना के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ और जशपुर जिले के अधिकारी भी प्रशिक्षण में उपस्थित होंगें।
प्रशिक्षण में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर कार्यालय के रिसोर्स पर्सन श्श्रीकांत वर्मा एनएलएमटी, पुलक भट्टाचार्य एनएलएमटी, प्रकाश थवाईत सहायक प्रोग्रामर जांजगीर-चांपा तथा विभाष पाण्डेय सहायक प्रोग्रामर रायगढ़ द्वारा प्रदान किया जाएगा।

